RECORD: 85 सालो में ऐसा करने वाली टीम बनी भारतीय टीम 1

भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास 85 साल पुराना है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 1932 में पहली बार कदम रखा था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने समय के साथ-साथ अपनी क्रिकेट कौशल को दुनिया के सामने दिखाया। भारतीय टीम ने इन 85 सालों में कई यादगार सफलताएं हासिल की। लेकिन इन सबके बीच मौजूदा भारतीय टीम ने 85 सालों के क्रिकेट इतिहास में वो कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी भारतीय टीम नहीं कर सकी।

RECORD: 85 सालो में ऐसा करने वाली टीम बनी भारतीय टीम 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने 85 साल में पहली बार किया ये कारनामा

भारतीय क्रिकेट टीम ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करायी। इसमें भारतीय टीम के खाते में दो विश्वकप खिताब के साथ ही एक विश्व टी-20 और दो चैंपियंस ट्रॉफी भी दर्ज हैं। साथ ही साथ टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन का ताज हासिल किया। लेकिन इसके बाद भी 85 सालों में इस साल जैसा कारनामा मौजूदा भारतीय टीम ने कर दिखाया है वैसा कारनामा कोई भी भारतीय टीम नहीं कर सकी।

RECORD: 85 सालो में ऐसा करने वाली टीम बनी भारतीय टीम 3

भारतीय टीम ने पहली बार एक साल में जीती 13 सीरीज

Advertisment
Advertisment

भारत ने श्रीलंका को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने इस साल अपने नाम 13 सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम ने इससे पहले कभी भी अपने इतिहास में किसी एक साल में 13 सीरीज नहीं जीत सका लेकिन मौजूदा भारतीय टीम ने ये बड़ा कारनामा कर दिखाया।

TEAM INDIA

इससे पहले 2007 में भारतीय टीम ने जीती थी 12 सीरीज

भारतीय टीम ने किसी एक साल में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर इस साल 13 सीरीज अपने नाम कर ली है। जिसमें वनडे, टेस्ट और टी-20 सीरीज शामिल हैं। भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2007 में अपने नाम 12 सीरीज की थी। लेकिन इस साल भारतीय टीम ने अपने नाम के साथ 13 सीरीज जीतकर किसी साल में पूरे भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का करिश्मा कर दिखाया।

RECORD: 85 सालो में ऐसा करने वाली टीम बनी भारतीय टीम 4

क्र.सं. वर्सेज फॉर्मेट मार्जिन
1. इंग्लैंड वनडे 2-1
2. इंग्लैंड टी-20 2-1
3. बांग्लादेश टेस्ट 1-0
4. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट 2-1
5. वेस्टइंडीज वनडे 3-1
6. श्रीलंका टेस्ट 3-0
7. श्रीलंका वनडे 5-0
8. श्रीलंका टी-20 1-0
9. ऑस्ट्रेलिया वनडे 4-1
10. न्यूजीलैंड वनडे 2-1
11. न्यूजीलैंड टी-20 2-1
12. श्रीलंका टेस्ट 1-0
13. श्रीलंका वनडे 2-1