एशिया कप-2018 : कप्तान रोहित समेत इन पांच भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले पांच दिनों से नहीं किया अभ्यास 1

15 सितंबर से यूएई में शुरु हुए एशिया कप-2018 का आज फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच होगा. बांग्लादेश ने सुपर-4 के आखिरी मैच में पाकिस्तान को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई.

23 सितंबर के बाद से टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों नहीं किया अभ्यास 

Advertisment
Advertisment

अब से कुछ घंटे बाद ही एशिया कप-2018 का फाइनल मैच खेला जाएगा. मगर उससे पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. वाह क्रिकेट के मुताबित टीम इंडिया के पांच अहम खिलाड़ी 23 सितंबर के बाद से यानि पिछले पांच दिनों से वे मैदान पर नहीं उतरे.

एशिया कप-2018 : कप्तान रोहित समेत इन पांच भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले पांच दिनों से नहीं किया अभ्यास 2

इन पांच खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का नाम शिमिल है. ये पाँचों खिलाड़ी आखिरी बार 23 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे. इसके बाद से इन खिलाड़ियों ने गेंद या बल्ले से कोई अभ्यास नहीं किया. जबकि 25 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद से पूरी टीम मैदान पर नहीं उतरी.

एक बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम का अभ्यास न करना चिंता का सबब बन सकता है. हालांकि हो सकता है कि टीम द्वारा ये निर्णय फाइनल के लिए खुद को यूएई की गर्मी से बचाने के लिए ये निर्णय लिया गया. पर ये भारत के लिए उल्टा भी साबित हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश को भारतीय टीम कम नहीं समझ सकती है. उसके पास भारत को हराने के लिए पूरी क्षमता है. मुश्फिकुर रहीम जैसा बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से अकेले मैच को बदलने की क्षमता रखता है. जैसा कि उन्होंने एशिया कप के पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ कर दिखाया था. ऐसे में भारत बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकता.

एशिया कप-2018 : कप्तान रोहित समेत इन पांच भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले पांच दिनों से नहीं किया अभ्यास 3

हालांकि भारत ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में ही बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी हार दी थी. पिछले एशिया कप-2016 का फाइनल भी भारत और बांग्लादेश के बीच ही खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ख़िताब अपने नाम किया था. जबकि आज रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर खिताबी जीत हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेगी.