RECORD: केपटाउन टेस्ट में कुल 17 विकेट लेने के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाजो के नाम दर्ज हुआ एक अद्दभुत रिकॉर्ड 1

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेला जा रहा केपटाउन टेस्ट अब तक अपने सबसे रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुका हैं. दोनों टीमों के बीच आज सोमवार, 8 जनवरी से न्यूलैंड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका हैं.

पहले दो दिन हम सभी ने देखा था, कि मैच में दोनों टीमों के मिलकर कुल 22 विकेट गिरे थे. मेजबान दक्षिण अफ्रीका से लेकर मेहमान भारतीय टीम तक दोनों ही टीमें जल्दी जल्दी ऑल आउट हो गयी थी.

Advertisment
Advertisment

तीसरे दिन के खेल में भी विकेट से ऐसी ही कुछ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन बारिश के चलते तीसरे दिन के खेल को बिना कोई गेंद डाले ही रद्द कर दिया गया.

गेंदबाजो ने किया अपना काम 

RECORD: केपटाउन टेस्ट में कुल 17 विकेट लेने के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाजो के नाम दर्ज हुआ एक अद्दभुत रिकॉर्ड 2

पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजो से तमाम देशवासियों एक बड़ी उम्मीद लगाये बैठे हुए थे और खास बात यह रही, कि टीम के सभी गेंदबाजो ने किसी भी देशवासियों को निराश नहीं किया.

Advertisment
Advertisment

चौथे दिन के पहले सत्र के खेल में ही टीम इंडिया ने बेहतरीन कल दिखाते हुए पूरी अफ्रीकी टीम की बैंड बजाकर रख दी. हाशिम अमला से लेकर एबी डीविलियर्स तक कोई भी बल्लेबाज हमारे गेंदबाजो के सामने ठीक ना सका.

कुल 17 विकटें 

RECORD: केपटाउन टेस्ट में कुल 17 विकेट लेने के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाजो के नाम दर्ज हुआ एक अद्दभुत रिकॉर्ड 3

केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया के सभी तेज गेंदबाजो {मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या} ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 17 विकेट अपने नाम किये. पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 10. मैच में ऐसे ही 17 विकेट लेने के साथ टीम इंडिया के तेज गेंदबाजो के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया के सभी के सभी तेज गेंदबाजो ने एक ही टेस्ट मैच में कम से कम तीन या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये हो. भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या सभी ने पहली और दूसरी पारी में तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए.

इतना ही नहीं, भारतीय टीम के गेंदबाजो ने 17 विकेट लिए, जोकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में खेले गये सभी टेस्ट में दूसरे नंबर पर आता हैं.

RECORD: केपटाउन टेस्ट में कुल 17 विकेट लेने के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाजो के नाम दर्ज हुआ एक अद्दभुत रिकॉर्ड 4

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.