virat kohli

भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में किस अंदाज में खेल रही है ये तो किसी को अब बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि विराट कोहली एंड कंपनी जिस तरह से खेल रही है उसे पूरी दुनिया देख रही है। भारतीय टीम इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं या अब तो यूं कहे कि भारतीय टीम पिछले कई महीनों से शानदार लय में नजर आ रही है कि भारतीय टीम के जीत के पराक्रम को कोई टीम नहीं तोड़ पा रही है।

virat kohli

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम विराट कोहली के साथ ही धोनी की कप्तानी में पिछली बार कोई वनडे सीरीज हारे हुए ऐसा लग रहा है मानो अरसा बित गया हो। कई लोगों को तो ये याद ही नहीं है कि भारतीय टीम ने अपनी अंतिम वनडे सीरीज हार कब झेली थी। आईए आपको बताते हैं भारतीय टीम की पिछली लगातार वनडे सीरीज जीत…..

दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में दी मात

भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा बहुत ही मुश्किल माना जा रहा था। टेस्ट सीरीज में मुश्किल लगा भी लेकिन जैसे ही रंगीन ड्रेस में टीम उतरी उनका रंग ही बदल गया। और दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में ही 6 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से मात दी। भारत ने इस तरह से 25 साल के इतिहास में पहली बार वनडे सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की।

आपको नहीं याद होगा आखिरी बार भारतीय टीम ने कब गंवायी थी वनडे सीरीज, जाने लगातार कितनी वनडे सीरीज जीता है भारत 1

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका को दी पटखनी

दक्षिण अफ्रीका के दौरे से बिल्कुल पहले भारत में श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। लेकिन इस सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद तो श्रीलंकाई टीम पर भारत ने ऐसा वार किया कि अगले दोनों ही मैच आसानी से अपने नाम कर लिए। भारत ने 2-1 से सीरीज जीत ली।

आपको नहीं याद होगा आखिरी बार भारतीय टीम ने कब गंवायी थी वनडे सीरीज, जाने लगातार कितनी वनडे सीरीज जीता है भारत 2

न्यूजीलैंड को दी मात

न्यूजीलैंड पिछले साल भारत के दौरे पर आयी थी। कीवि टीम ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की ही वनडे सीरीज खेली। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को जबरदस्त टक्कर तो दी लेकिन भारतीय टीम भी उससे कम नहीं थी और सीरीज में 2-1 से कीवि टीम का शिकार कर लिया।

आपको नहीं याद होगा आखिरी बार भारतीय टीम ने कब गंवायी थी वनडे सीरीज, जाने लगातार कितनी वनडे सीरीज जीता है भारत 3

कंगारू टीम को भी सिखाया सबक

ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में भारत के दौरे पर आयी थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच जो पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई उसमें आसानी से कंगारू टीम को नस्तेनाबूत कर दिया। भारत ने इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया।

आपको नहीं याद होगा आखिरी बार भारतीय टीम ने कब गंवायी थी वनडे सीरीज, जाने लगातार कितनी वनडे सीरीज जीता है भारत 4

श्रीलंका को उनको घर में किसा साफ

भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से जंग से पहले श्रीलंका के दौरे पर गई थी। श्रीलंका के खिलाफ उनके घर में ही खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को भारत ने बुरी तरह से पांचो मैचों में शिकस्त दी। श्रीलंका का सीरीज में सफाया हो गया।

आपको नहीं याद होगा आखिरी बार भारतीय टीम ने कब गंवायी थी वनडे सीरीज, जाने लगातार कितनी वनडे सीरीज जीता है भारत 5

कैरेबियाई टीम को भी दी शिकस्त

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज एक मैच जरूर जीता लेकिन भारत ने 3 मैच जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।

आपको नहीं याद होगा आखिरी बार भारतीय टीम ने कब गंवायी थी वनडे सीरीज, जाने लगातार कितनी वनडे सीरीज जीता है भारत 6

इंग्लैंड से वसूला लगान

इंग्लैंड की टीम पिछले साल की शुरूआत में भारत से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंची थी। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम एक मैच जीतने में कामयाब तो जरूर रही लेकिन भारत ने अन्य दो मैच अपनी जेब में कर सीरीज को कब्जा लिया।

आपको नहीं याद होगा आखिरी बार भारतीय टीम ने कब गंवायी थी वनडे सीरीज, जाने लगातार कितनी वनडे सीरीज जीता है भारत 7

न्यूजीलैंड को किया पस्त

न्यूजीलैंड की टीम साल 2016 में भारत के दौरे पर बड़ी सीरीज के लिए पहुंची थी। इस दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद खेली गई वनडे सीरीज के पांच मैचों मे न्यूजीलैंड की टीम ने दो मैच तो जीते लेकिन तीन मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज को अपने नाम किया।

आपको नहीं याद होगा आखिरी बार भारतीय टीम ने कब गंवायी थी वनडे सीरीज, जाने लगातार कितनी वनडे सीरीज जीता है भारत 8

जिम्बाब्वे को भी जकड़ा

2016 के आईपीएल के बाद भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया। जिम्बाब्वे के दौरे पर भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जिसमें भारत ने आसानी से तीनों मैच जीतकर सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया।

आपको नहीं याद होगा आखिरी बार भारतीय टीम ने कब गंवायी थी वनडे सीरीज, जाने लगातार कितनी वनडे सीरीज जीता है भारत 9