भारतीय क्रिकेट टीम अभ्यास मैच के लिए तैयार, इन दो खिलाड़ियों की जगह है पक्की 1
PC_GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लैंड के दौरे पर भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के साथ शुरुआत की थी। इस खिताबी मैच को गंवाने के बाद भारतीय टीम ने एक लंबा वक्त छुट्टियों में बिताया, जिसके बाद अब एक बार फिर से मैदान में उतरने को तैयार है।

भारत का काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच

टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी जंग के बाद भारतीय टीम ने 20 दिन का ब्रेक लिया, जिसके बाद कुछ दिनों से वे प्रैक्टिस के लिए उतर चुके हैं। जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में लगे हैं।

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम अभ्यास मैच के लिए तैयार, इन दो खिलाड़ियों की जगह है पक्की 2

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज को 4 अगस्त से होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम तैयारी को लेकर एक अभ्यास मैच खेलने जा रही है। भारतीय टीम मंगलवार यानी आज से काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में उतरेगी। जिसमें कई खिलाड़ियों पर नजरें हैं।

केएल राहुल बतौर विकेटकीपर, और मयंक दोनों को मिलेगा मौका

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर आने के बाद टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच से पहले कोई अभ्यास मैच का मौका नहीं मिल सका था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत को मिल रहे अभ्यास मैच में वो टेस्ट सीरीज से पहले अपनी तैयारी पुख्ता करने की कोशिश में है।

KL Rahul

Advertisment
Advertisment

इसके लिए टीम के कुछ खिलाड़ियों पर खास नजरें हैं। इस मैच में माना जा रहा है कि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल दोनों को भारतीय टीम मैनेजमेंट मौका देगी। क्योंकि एक तरफ शुभमन गिल चोटिल हैं, तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी कोरोना संक्रमित होने के कारण उपलब्ध नहीं होंगे।

बीसीसीआई के अधिकारी ने दी जानकारी

ऐसे में यहां केएल राहुल बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल होंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं लेने की शर्त रखते हुए कहा कि “अगर ऋषभ पंत अभ्यास मैच के लिए समय पर पहुंच जाते, तो भी उन्हें मैच के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने के लिए पर्याप्त आराम दिया जाएगा। उनमें बीमारी के लक्षण नहीं है, लेकिन नॉटिंघम में शुरुआती टेस्ट से पहले अच्छी तरह से अभ्यास करने की आवश्यकता होगी।”

भारतीय क्रिकेट टीम अभ्यास मैच के लिए तैयार, इन दो खिलाड़ियों की जगह है पक्की 3

“पंत और एहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन में समय बिता रहे ऋद्धिमान साहा दोनों पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अभ्यास मैच में राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।”  आपको बता दें कि रिद्धीमान साहा को भी ऋषभ पंत के संपर्क में आने के कारण क्वारेंटाइन कर लिया गया है।