अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किये जाने के बाद भड़के सौरव गांगुली 1

आईपीएल खत्म होने के बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 दिन तक चलने वाली एडिलेड टेस्ट सीरीज खेली जानी है. यह मैच 6 से 10 दिसम्बर को डे-नाईट खेले जाने हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार यह सीरीज पिंक बॉल से खेली जानी है. जिसके चलते बीसीसीआई ने भारत के इस सीरीज में भाग लेने से साफ़ इन्कार कर दिया है.

डे-नाईट टेस्ट क्रिकेट का भविष्य है 

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किये जाने के बाद भड़के सौरव गांगुली 2

इस पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस मुकाबले को ‘क्रिकेट का भविष्य’ करार दिया. गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा,

“भारत के पास पिंक बॉल से खेलने का कौशल है. इसी के साथ ही विराट कोहली और उनकी टीम को 5 दिन तक चलने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी चाहिए.”

गांगुली ने आईएएनएस से कहा, “डे-नाईट टेस्ट मैच क्रिकेट का भविष्य होंगे. भारत को थोड़ा संकोच है, लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट का भविष्य है.”

भारतीय टीम दर्ज कर सकती है जीत

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किये जाने के बाद भड़के सौरव गांगुली 3

साथ ही गांगुली ने कहा, “भारतीय टीम अच्छी है, वे डे-नाईट टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करेंगे. इसमें सिर्फ गेंद का अंतर है, मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कोई और अंतर है. टीम में इतने शानदार खिलाड़ी हैं कि वे जीत दर्ज कर सकते हैं.”

आपको बता दे कि भारतीय टीम प्रबंधन मुख्य कोच रवि शास्त्री और सुप्रीमकोर्ट द्वारा गठित सीओए ने यह साफ़ तौर पर कहा था, कि भारतीय टीम को डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार होने में कम से कम 18 महीने लगेंगे.

भारत को जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है. इस टेस्ट में विराट कोहली नहीं खेलेंगे. वह उस समय सरे के साथ काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे. कोहली के इस मैच को छोड़कर काउंटी क्रिकेट में खेलने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कोहली के फैसले का बचाव किया.

गांगुली ने कोहली के फैसले का किया समर्थन 

अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किये जाने के बाद भड़के सौरव गांगुली 4

गांगुली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि इसमें प्रतिद्वंद्वी टीम अफगानिस्तान है, लेकिन उन्होंने काउंटी खेलने का निर्णय लिया है. अगर प्रतिद्वंद्वी टीम कोई और होती, तो वह शायद नहीं जाता. यह दिखाता है कि इंग्लैंड दौरा उसके लिए कितना अहम है. मैंने हमेशा कहा कि कप्तान की पहचान उसका और उसकी टीम का विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करना है.”

साथ ही गांगुली ने कहा, “कप्तान के तौर पर वह इंग्लैंड में जीतना चाहता है, इसलिए वह काउंटी खेलने गया है.”

गांगुली ने आगे कहा, “एक बल्लेबाज के तौर पर कोई विराट की काबिलियत पर सवाल नहीं उठा सकता. वहीं एक कप्तान के तौर पर वह सिर्फ मैच जीतना चाहते हैं. भारत विराट के बिना भी अफगानिस्तान को हरा सकता है.”

रहाणे के टीम में न होने से हूँ हैरान 

अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किये जाने के बाद भड़के सौरव गांगुली 5

गांगुली ने अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम से बाहर रखने के फैसले पर सवाल खड़े किए. गांगुली ने कहा, “रहाणे टीम में नहीं हैं, इस बात से मैं हैरान हूं. उन्हें टीम में होना चाहिए था. वह शानदार खिलाड़ी हैं.”