आईसीसी की वनडे रैंकिंग में चुकानी पड़ी भारत को सीरीज हारने की कीमत, अब ये है टीम इंडिया की नई रैंकिंग 1

भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही आईसीसी ने वनडे क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी। आईसीसी के द्वारा ताजा जारी रैंकिग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने नंबर वन के ताज को बरकरार रखा है, तो वहीं भारतीय टीम को दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।

England won the ODI series by defeating India by eight wickets

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने जीत के साथ नंबर वन वनडे रैंकिंग की पकड़ बनायी मजबूत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए ना केवल प्रतिष्ठा की लड़ाई थी बल्कि ये सीरीज वनडे रैंकिंग के नजरिए से भी काफी अहम थी। लेकिन इस पर इंग्लैंड की टीम ने अपना दांव खेला और वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के साथ ही अपना नंबर वन का ताज और भी मजबूती से पकड़ लिया।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में चुकानी पड़ी भारत को सीरीज हारने की कीमत, अब ये है टीम इंडिया की नई रैंकिंग 2

भारतीय टीम को हार से हुआ बड़ा नुकसान

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले मैच को जीतकर शानदार अंदाज में वनडे रैंकिंग में बढ़ोतरी कर 122 से अपने अंको को 123 तक पहुंचा दिया था तो वहीं इंग्लैंड से भारतीय टीम केवल 2 अंक ही पीछे थी लेकिन दूसरा और तीसरा लगातार दो वनडे मैचों में भारत की हार और इंग्लैंड की जीत ने इन दोनों के बीच के अंतराल को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में चुकानी पड़ी भारत को सीरीज हारने की कीमत, अब ये है टीम इंडिया की नई रैंकिंग 3

भारतीय टीम 121 अंको के साथ दूसरे पायदान पर

आईसीसी की ताजा जारी वनडे टीम रैंकिंग पर नजर डाले तो इंग्लैंड की टीम लगातार दो मैच जीतकर दो अंको के सुधार के साथ अपने अंको को 127 तक पहुंचा दिया है और नंबर वन पर बनी हुई है तो वहीं भारतीय टीम को दो हार से 121 अंक के साथ ही संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम भले दूसरे स्थान पर हैं लेकिन इस सीरीज में उन्हें नुकसान हो गया।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में चुकानी पड़ी भारत को सीरीज हारने की कीमत, अब ये है टीम इंडिया की नई रैंकिंग 4

विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर

नंबर 1  पर इंग्लैंड और नंबर 2 पर भारत के अलावा ताजा जारी रैंकिंग में नंबर तीन पर 113 अंको के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम है तो वहीं चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिनके 112 अंक है। पाकिस्तानी टीम 103 अंक के साथ पांचवे तो विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 100 अंको के साथ छठे पायदान पर है।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में चुकानी पड़ी भारत को सीरीज हारने की कीमत, अब ये है टीम इंडिया की नई रैंकिंग 5

ICC ODI Championship

17 July 2018
Team Matches Points Rating
England 51 6470 127
India 48 5819 121
South Africa 34 3842 113
New Zealand 41 4602 112
Pakistan 34 3504 103
Australia 37 3699 100
Bangladesh 24 2220 93
Sri Lanka 43 3302 77
West Indies 29 1989 69
Afghanistan 28 1758 63
Zimbabwe 39 2110 54
Ireland 20 766 38
Scotland 16 535 33
UAE 13 236 18

PC-CRICINFO

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।