दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा बदलाव 1

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बहुत ही आसानी से 203 रनों से जीत लिया था. अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाना है. जहाँ पर विराट कोहली अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे और यहाँ जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा करने का प्रयास करेंगे. इस मैच में एक बड़ा बदलाव हो सकता है.

पुणे टेस्ट में ये होगी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

1.रोहित शर्मा

आईसीसी रैंकिंग

Advertisment
Advertisment

पहले टेस्ट मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज इस फ़ॉर्मेट अपनी शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम के पिच पर दोनों पारियों में शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका की टीम को चुनौती दी थी. अब पुणे टेस्ट मैच में भी अपने बल्ले से रन बना कर वो इस टीम में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने का प्रयास करेंगे.

2. मयंक अग्रवाल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा बदलाव 2

भारत में खेल रहे अपने टेस्ट मैच में ही दोहरा शतक लगा कर मयंक अग्रवाल ने अपनी प्रतिभा के बारें में सभी को बता दिया है. मयंक अग्रवाल हालाँकि दूसरी पारी में रन नहीं बन पायें. अब वो पुणे में भी अपने बल्ले से रन बना कर सभी को ये बताने का प्रयास करेंगे की वो सलामी बल्लेबाजी के लिए टीम की सही पसंद क्यों हैं.

3.चेतेश्वर पुजारा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा बदलाव 3

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज दौरे पर रन नहीं बनने के बाद और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भी रन बनने के बाद पुजारा दूसरी पारी में दबाव में नजर आ रहे थे. लेकिन दूसरी पारी में अपनी शानदार अर्द्धशतकीय पारी के बाद उनका आत्मविश्वास वापस आ गया होगा. अब वो पुणे में भी रन बना कर अपनी टीम को एक और जीत दिलाने का प्रयास करेंगे.

4.विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा बदलाव 4

कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज सीरीज में भी टेस्ट फ़ॉर्मेट में बड़ा स्कोर नहीं किया. जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में उनके पास बड़ा स्कोर बनाने का समय भी नहीं था. लेकिन अब पुणे टेस्ट में विराट कोहली बड़ा स्कोर बना कर अपनी टीम को एक और बड़ी जीत दिलाने का प्रयास करेंगे.

5.अजिंक्य रहाणे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा बदलाव 5

टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज दौरे पर रन बना कर अपनी वापसी का ऐलान कर दिया था. हालाँकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला. अब पुणे टेस्ट में एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे बड़ा स्कोर करना चाहेंगे और स्पिनरों के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करेंगे.

6.रिद्धिमान साहा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा बदलाव 6

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के लिए वापसी के बाद पहला टेस्ट मैच बहुत अच्छा नहीं रहा. लेकिन अब वो पुणे टेस्ट मैच में वो खुद को एक विकेटकीपर के रूप में और एक बल्लेबाज के रुप में दोबारा साबित करना चाहेंगे. पुणे टेस्ट में रिद्धिमान साहा भी अपने बल्ले से बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेंगे.

7.रविन्द्र जडेजा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा बदलाव 7

आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा के लिए पिछले कुछ महीने बहुत अच्छे गये हैं. रविन्द्र जडेजा ने विशाखापत्तनम में खेले गये पहले टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले के साथ ही साथ फील्डिंग में भी कमाल किया था. अब पुणे टेस्ट मैच में वो अपने गेंद से और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.

8.रविचंद्रन अश्विन

आईसीसी रैंकिंग

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वेस्टइंडीज दौरे पर खेलने का मौका नहीं दिया गया था. अब उनकी टीम में वापसी कराई गयी तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 8 विकेट लेकर खुद को साबित कर दिया. अब पुणे के पिच पर भी वो एक फिर से टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी के रूप में स्थापित होना चाहेंगे.

9.कुलदीप यादव

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा बदलाव 8

हनुमा विहारी की जगह इस मैच में विराट कोहली कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. पुणे की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होने वाली है. जिसके कारण इस मैच में तीन स्पिनर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. कुलदीप यादव पुणे के पिच पर विकेट चटका कर अपनी जगह टीम में नियमित तौर पर बनाना चाहेगे.

10.इशांत शर्मा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा बदलाव 9

पिछले कुछ समय से इशांत शर्मा ने भारतीय टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भले ही इशांत शर्मा को विकेट नहीं मिले हो लेकिन उन्होंने गेंदबाजी बहुत अच्छी की थी. अब पुणे टेस्ट मैच में वो अच्छी गेंदबाजी करने के साथ ही साथ विकेट भी हासिल करना चाहेंगे.

11.मोहम्मद शमी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, हो सकता है बड़ा बदलाव 10

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विशाखापत्तनम के टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह से गेंदबाजी की. उसका कायल हर कोई बन गया है. मोहम्मद शमी ने जीत में बहुत अहम योगदान दिया था. अब पुणे में होने वाले दुसरे टेस्ट मैच में भी वो उसी तरह से रिवर्स स्विंग करा कर विकेट हासिल करने का प्रयास करेंगे.