362 दिनों से विश्व की ये टॉप 5 टीमें भारत को नहीं हरा पायी टी-20 सीरीज, क्या इंग्लैंड बनेगा रोड़ा? 1

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रात 10 बजे से कार्डिफ में खेला जाने वाला है जिसमें टीम इंडिया सीरीज पर सील करने के इरादे से उतरने वाली है। हालाँकि भले ही भारत ने पहले मैच में जीत हासिल की हो लेकिन यह मैच उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है।

362 दिनों से विश्व की ये टॉप 5 टीमें भारत को नहीं हरा पायी टी-20 सीरीज, क्या इंग्लैंड बनेगा रोड़ा? 2

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया आज लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करती आ रही है और बाकी टीमों के लिए ख़तरा बनती जा रही है। साल 2019 में 50 ओवरों का विश्व कप भी खेला जाने वाला है जिससे पहले यहाँ इंग्लैंड में यह सीरीज सही समय पर आयोजित करवाई है। ख़ास बात तो यह है कि भारत ने पिछले एक साल से एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है।

पिछले 362 दिनों से इन पांच टीमों से नहीं हारी है भारतीय टीम

इसी बीच आपको बता दें कि क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार भारतीय टीम पिछली बार साल 2017 के जुलाई में कोई टी-20 सीरीज हारा था। उस समय इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था और दोनों टीमों के बीच एकमात्र मैच खेला गया था जिसमें भारत ने हार का सामना करना पड़ा था।

362 दिनों से विश्व की ये टॉप 5 टीमें भारत को नहीं हरा पायी टी-20 सीरीज, क्या इंग्लैंड बनेगा रोड़ा? 3

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के दौरे के बाद टीम इंडिया ने अब तक 6 टी-20 सीरीज खेलीं जिसमें पांच में उन्हें जीत मिली जबकि एक में हार। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज 1-1 के साथ बराबर रही थी। इसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को अपने घर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।

इसके बाद भारत ने श्रीलंका को 3-0 हराया, फिर दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। इस दौरान एक ट्राई सीरीज भी खेली गयी जिसमें भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें शामिल थी और इसमें भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस प्रकार भारतीय श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड से नहीं हारा है।

362 दिनों से विश्व की ये टॉप 5 टीमें भारत को नहीं हरा पायी टी-20 सीरीज, क्या इंग्लैंड बनेगा रोड़ा? 4

इसके बाद भारत ने आयरलैंड को भी 2-0 से मात दी और लगातार 5वीं टी-20 सीरीज अपने नाम की है और अब इंग्लैंड की बारी है जिसमें कुछ हद तो काम पूरा कर दिया है। आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा और इसमें भी जीत मिल जाती है लगातार छठी सीरीज जीत होगी।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।