भारत को दोबारा चैम्पियन्स ट्राफी दिलाने के लिए कुछ ऐसा कर रहे है धोनी और कोहली कि 4 जून को पाकिस्तान का हारना तय 1

भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। भारत विराट कोहली की कप्तानी में अपना पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इससे पहले टीम के सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा है। विदेशी धरती पर भारतीय टीम का औसत रिकॉर्ड रहा है। लिहाजा इंग्लैंड में भारत को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करके खिलाड़ियों के अभ्यास करने की जानकारी दी है।

रहाणे ने कहा, अच्छा रहा है अभ्यास –

Advertisment
Advertisment

भारत की टीम विराट के साथ ही कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ लंदन पहुंच चुकी है और वहां अभ्यास भी शुरू कर दिया है। भारत के धुरंधर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे अभ्यास में शामिल हुए थे। उन्होंने बीसीसीआई टीवी की ओर से जानकारी देते हुए कहा, हमारा पहला अभ्यास सत्र काफी दिलचस्प और अच्छा रहा है। हमने अभ्यास के दौरान काफी मेहनत की है। इस मैदान पर कई खिलाड़ी पहली बार आये हैं, इसलिए उनकी लिए काफी रोचक रहा है। हैदराबाद ने कप्तान वार्नर और युवा शंकर के दम पर किया प्लेऑफ का सफ़र तय और लोगों ने बनाया इस खिलाड़ी को बाहुबली

वार्मअप मैच में करना चाहते हैं अच्छा प्रदर्शन –

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई टीवी के वीडियो में कहा, हम इस अभ्यास के बाद वार्मअप मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैें। चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का अंदाजा लग जायेगा। इससे हमें इस बात का भी पता लगेगा कि आने वाले मुकबालों में किस तरह से प्रदर्शन करना है। हमारी टीम को यह जानने में आसानी रहेगी कि किस तरह से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टीम के लिए देना है।

कुंबले के साथ चर्चा करते नजर आये कोहली –

Advertisment
Advertisment

अनिल कुंबले भारतीय टीम के सफल कोच हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भी कोच टीम के साथ ही रहेंगे। कुंबले ने भारतीय खिलाड़ियों को पहले अभ्यास सत्र में जमकर अभ्यास करवाया है। अभ्यास के दौरान कोहली और कुंबले चर्चा करते नजर आये हैं। इन दोनों की जोड़ी अभी तक सफल रही है। लिहाजा चैम्पियंस ट्रॉफी के मुख्य मुकाबलों से पहले एक बार फिर से तैयार हो रहे हैं, जिससे मैच के दौरान कोई चूक न हो जाये।

बीसीसीआई ने किया ट्वीट –

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिये खिलाड़ियों के अभ्यास की जानकारी दी। बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा है कि खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ अभ्यास करते नजर आये हैं।  किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

भारत का पहला वार्मअप मैच होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ –

चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 1 जून से खेला जायेगा। इससे पहले सभी टीमें पूरी तरह तैयार होना चाहेंगी। इस क्रम में भारत का पहला वार्मअप मैच 28 मई रविवार को न्यूजलैंड के खिलाफ है, जो कि ओवल में खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा और आखिरी वार्मअप बांग्लादेश के खिलाफ खेला जायेगा। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि टीम के ओपनर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें और साथ ही मध्यक्रम के बल्लेबाज भी अपनी भूमिका में नजर आयें।