WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 अगस्त से खेला जायेगा। यह  मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जायेगा। भारत ने इस दौरे पर अभी तक खेले 6 मैचों में 5 जीत दर्ज की है, वहीं एक मैच बारिश में धुल गया था। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट करीब 17 साल पहले जीता था और इसी वजह से उनके लिए राह आसान नहीं होने वाली। आज हम आपको पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित एकादश के बारे में बताने जा रहे हैं।

मयंक अग्रवाल

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले मयंक ने पहले दो मैचों में ही अपनी छाप छोड़ दी। दो टेस्ट की तीन पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक और एक 42 रनों की पारी खेली थी। इस बाद उन्हें विश्व कप टीम में भी चोटिल विजय शंकर की जगह मौका मिला, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल पाए।

केएल राहुल

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 3

केएल राहुल के टेस्ट करियर के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। पिछली 26 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक ही निकली है। इस सीरीज में भी उनकी जगह को खतरा था, लेकिन पृथ्वी शॉ के चोटिल होने की वजह से उन्हें मौका मिल गया।

चेतेश्वर पुजारा

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 4

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत के हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक बनाया। इस शतक ने उन्होंने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं। वह कैरिबियन टीम के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ा खतरा बना सकते हैं।

विराट कोहली (कप्तान)

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 5

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था। वेस्टइंडीज की तेज पिच और लगातार 145 किमी प्रति घंटे से तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के सामने विराट बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। वनडे सीरीज में उनके बल्ले से दो शतक निकले थे।

अजिंक्य रहाणे

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 6

केएल राहुल की तरह ही अजिंक्य रहाणे का बल्ला काफी समय से शांत रहा है। अभ्यास मैच की पहली पारी में भी वह कुछ नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजी करत हुए 54 रन बनाए थे। इससे पहले काउंटी क्रिकेट में भी रहाणे लगातार बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे थे।

ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 7

रिद्धिमान साहा से पहले ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिल सकता है। पंत ने अपने अंतिम टेस्ट में 159 रनों की पारी खेली थी। विंडीज के इस दौरे पर 5 पारियों में सिर्फ एक बार ही उनका बल्ला चला है वहीं अभ्यास मैच में असफल रहे थे। वनडे सीरीज में उनकी कीपिंग भी खराब रही थी।

रविचंद्रन अश्विन

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 8

भारतीय टीम इस मैच में 5 ही बल्लेबाज के साथ उतर सकती है और ऐसे में रोहित शर्मा और हनुमा विहारी को बाहर बैठना पड़ा सकता हैं। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की थी। वह यहां भी अपनी फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।

कुलदीप यादव

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 9

रविंद्र जाडेजा से पहले कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिल सकता है। कुलदीप ने वनडे सीरीज में अच्छी गेंदबाजी करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में घर से बाहर कुलदीप के नाम पारी में 5-5 विकेट हैं।

ईशांत शर्मा

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 10

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी ईशांत शर्मा ने पिछले कुछ समय में शानदार गेंदबाजी की है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया था। वह भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और काफी समय के आराम के बाद पूरी ताकत से गेंदबाजी करना चाहेंगे।

जसप्रीत बुमराह

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 11

विश्व कप में शानदार गेंदबाजी के बाद जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। अब वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पिछली टेस्ट सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। विंडीज बल्लेबाज के लिए वह सबसे बड़ा खतरा होंगे।

मोहम्मद शमी

WIvIND, पहला टेस्ट: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, दिग्गज को बैठना पड़ सकता है बाहर 12

भारतीय टीम तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद शमी को मौका दे सकती है। शमी ने वनडे सीरीज में अच्छी गेंदबाजी गेंदबाजी की थी। शमी ने भी ऑस्ट्रेलिया और उससे पहले इंग्लैंड में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। विश्व कप में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ी थी।