विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का सबसे पहला केस दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया था. इसी वजह से जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची, तो टीम के सभी खिलाड़ी अधिक सतर्क नजर आए. इस दौरान कप्तान विराट कोहली, हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम के लगभग सभी खिलाड़ी मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड भी लगाए नज़र आए.
बीसीसीआई ने शेयर की फोटो
बीसीसीआई ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से भारतीय टीम की फोटो शेयर की है. इस दौरान बीसीसीआई ने कुल 12 तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि जब भारतीय टीम मुंबई से रवाना हुई थी, तो बीसीसीआई ने चार ही तस्वीरें शेयर की थीं. इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली नज़र नहीं आए थे, जिसको लेकर फेंस ने बोर्ड की काफी आलोचना की थी.
📍Touchdown South Africa 🇿🇦#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/i8Xu6frp9C
— BCCI (@BCCI) December 16, 2021
📍Touchdown South Africa 🇿🇦#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/i8Xu6frp9C
— BCCI (@BCCI) December 16, 2021
📍Touchdown South Africa 🇿🇦#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/i8Xu6frp9C
— BCCI (@BCCI) December 16, 2021
26 दिसंबर से शरू होगी सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है. इस दौरान तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हैं, जिसमें रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाडियों का नाम शामिल है.
भारत का टेस्ट स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, प्रियंक पांचाल, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
Comments are closed.