CWC 2019, INDvsPAK: भारतीय टीम ने किया यह एक बदलाव तो तय है पाकिस्तान पर 7 वीं विश्व कप जीत 1

भारतीय टीम विश्व कप 2019 के महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जायेगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रही है और अभी तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंकाया था, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज से हार मिल चुकी है।

भारतीय टीम के लिए चिंता

भारतीय टीम

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन चाइनामैन कुलदीप की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। कुलदीप ने अभी तक खेले दो मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल किया है।

उनके साथी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को दो मैचों में अभी तक 6 विकेट मिले हैं। इसके साथ ही कुलदीप ने 19 ओवर की गेंदबाजी में 101 रन भी दिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह टीम की बड़ी कमजोरी बन सकते हैं।

शमी को मिल सकता है मौका

CWC 2019, INDvsPAK: भारतीय टीम ने किया यह एक बदलाव तो तय है पाकिस्तान पर 7 वीं विश्व कप जीत 2

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में कुलदीप यादव की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद ही विराट कोहली ने कहा था कि अगर पिच में नमी रही तो शमी को मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

मैनचेस्टर में लगातार बारिश हो रही है और इसी वजह से पिच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहने की उम्मीद है। पाकिस्तान के बल्लेबाज भी तेज गेंदबाजी से ज्यादा स्पिनरों के सामने सहज महसूस करते हैं।

इस साल शानदार फॉर्म में शमी

CWC 2019, INDvsPAK: भारतीय टीम ने किया यह एक बदलाव तो तय है पाकिस्तान पर 7 वीं विश्व कप जीत 3

मोहम्मद शमी विश्व कप 2015 में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुए वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड में हुई सीरीज में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला था।

इस साल उन्होंने भारत के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं और उनके नाम 19 विकेट दर्ज हैं। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें इस मैच में मौका देती है तो जीत की संभावना काफी बढ़ जाएगी।