11 सालों बाद भारतीय क्रिकेट टीम खेलेंगी इस देश में कोई मैच, जून में होगी इस सीरीज की शुरुआत 1

इन दिनों भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका पहला टेस्ट मुकाबला ख़त्म हो चूका है जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक आसान से मुकाबले में 72 रनों से हरा दिया हैं। इसी बीच क्रिकेट जगत से बड़ी ख़बरें तो ये मिल रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम पूरे 11 सैलून बाद आयरलैण्ड का दौरा करने वाली है।

जी हाँ, यह बात सत्य है और जानकारी के अनुसार बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी 20 के बाद आयरलैण्ड का एक दौरा करेगा।

Advertisment
Advertisment

11 सालों बाद भारतीय क्रिकेट टीम खेलेंगी इस देश में कोई मैच, जून में होगी इस सीरीज की शुरुआत 2

बता दें कि भारत और आयरलैण्ड क्रिकेट टीम के बीच सिर्फ टी20 मुकाबले ही खेले जायेंगे जो क्रमशः 27 और 29 जून को खेले जायेंगे और ये दोनों मुकाबले एक ही ग्राउंड डब्लिन में खेले जाने वाले हैं।

11 सालों बाद भारतीय क्रिकेट टीम खेलेंगी इस देश में कोई मैच, जून में होगी इस सीरीज की शुरुआत 3

आपको याद दिला दें कि भारत ने पिछली बार 2007 में आयरलैण्ड का दौरा किया जिसमें सिर्फ एक मात्र वनडे मुकाबला खेला जाना था जिसमें टीम इंडिया ने आयरलैण्ड को डकवर्थ लुईस नियमों के आधार पर 9 विकेटों से आयरिस टीम को शिकस्त दी थी और अब एक बार फिर भारतीय टीम को इस छोटे से दौरे में मौक़ा मिला है। इन सबके अलावा भारत और आयरलैण्ड के बीच 2009 के टी20 विश्व कप में भी एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेटों से बाजी मारी थी।

Advertisment
Advertisment

11 सालों बाद भारतीय क्रिकेट टीम खेलेंगी इस देश में कोई मैच, जून में होगी इस सीरीज की शुरुआत 4

यह है दौरे के मैच

  • पहला मैच 27 जून, डब्लिन
  • दूसरा मैच 29 जून, डब्लिन

इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि आयरलैण्ड के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का भी दौरा करना है जिसमें भारत को इंग्लैंड के साथ पहले तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच फिर बाद में तीन एक दिवसीय मुकाबले और अंत में 5 अहम टेस्ट मैच भी खेले जाने है और इस सीरीज की शुरुआत 3 जुलाई को मैंचेस्टर में सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेलकर होने वाली हैं और आख़री मुकाबला टेस्ट के रूप में 7 से 11 सितम्बर तक खेला जाएगा।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।