दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद भी भारतीय टीम ने नहीं लिया सबक, जोहानिसबर्ग में अभ्यास के बजाए यहां मशगुल है विराट सेना 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का सेंचुरियन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच हारने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पीछे हो गया है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बड़ी उम्मीदों के साथ आई थी लेकिन भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से पहले केपटाउन तो उसके बाद सेंचुरियन में मिली दो लगातार करारी शिकस्त के बाद सभी उम्मीदें धरी के धरी ही रह गई।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद भी भारतीय टीम ने नहीं लिया सबक, जोहानिसबर्ग में अभ्यास के बजाए यहां मशगुल है विराट सेना 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में वॉइटवॉश के करिब 

भारतीय टीम को विराट कोहली की कप्तानी में इस तरह से ये पहली टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत के बाद ये सीरीज गंवायी है। भारतीय टीम तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच खोने के साथ ही वॉइटवॉश के बिल्कुल मुहाने पर खड़ी है और भारतीय टीम को इस किरकिरी से बचने के लिए 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच में कुछ अलग करना होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद भी भारतीय टीम ने नहीं लिया सबक, जोहानिसबर्ग में अभ्यास के बजाए यहां मशगुल है विराट सेना 3

भारतीय टीम सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले निकली सैर-सपाटे पर, एबीपी न्यूज ने किया खुलासा

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच नाक की लड़ाई है लेकिन लगता है भारतीय टीम इस तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच को भी हल्के में ही ले रही है। भारतीय टीम जोहानिसबर्ग में पहुंचने के बाद तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों की बजाय सैर-सपाटा कर रही है। भारत के हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज ने इसको लेकर खुलासा किया और भारतीय टीम को जोहानिसबर्ग में वाइल्ड लाइफ सफारी करते दिखाया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद भी भारतीय टीम ने नहीं लिया सबक, जोहानिसबर्ग में अभ्यास के बजाए यहां मशगुल है विराट सेना 4

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद भी भारतीय टीम ने नहीं लिया सबक, जोहानिसबर्ग में अभ्यास के बजाए यहां मशगुल है विराट सेना 5

कोच शास्त्री के साथ मिलकर भारतीय टीम पहुंची मबुला रिसोर्ट

भारतीय टीम ये सैर-सपाटा कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर कर रही है। भारतीय टीम ये सैर तो कर रही हैं वहीं बताया जा रहा कि दो दिन से तीसरे टेस्ट मैच के लिए अभ्यास नहीं किया गया है। भारतीय टीम जोहानिसबर्ग से करिब 3 घंटे कती दुरी पर स्थित मबुला गेम रिसोर्ट पहुंची जहां पर भारतीय टीम ने वाइल्ड लाइफ सफारी का आनंद लिया। मबुला गेम रिसोर्ट एक फाइव स्टार रिसोर्ट हैं जहां पर डेजर्ट बाइकिंग के साथ ही वाइल्ड एनिमल की सुविधाएं हैं और माना तो ये भी जा रहा है कि ये रिसोर्ट बड़ा ही महंगा है।

https://www.instagram.com/p/BeGU2nanmXC/?hl=en&taken-by=jaspritb1

https://www.instagram.com/p/BeH4cM8H0pw/?hl=en&taken-by=ravishastriofficial

https://www.instagram.com/p/Bd2p1R0gt1a/?hl=en&taken-by=ritssajdeh