रवि शास्त्री ने 2019 विश्वकप के लिए बनाया ऐसा अचूक प्लान, कि भारत का विश्वकप जीतना तय 1

भारतीय क्रिकेट का सिक्का इस समय दुनिया में बोल रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है वो इस लिए नही बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की बदौलत. भारतीय टीम इस समय दुनिया की सबसे मजबूत टीम है. चाहे वह खेल के मैदान पर हो या कागजों पर.

वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर है. जबकि दूसरे स्थान पर काबिज साउथ अफ्रीका की टीम अंको के मामले में बहुत पीछे है. भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय फील्डिंग का स्तर अव्वल दर्जे का है.

Advertisment
Advertisment

दुनिया की बेस्ट फील्डिंग टीम होगी-

 

रवि शास्त्री ने 2019 विश्वकप के लिए बनाया ऐसा अचूक प्लान, कि भारत का विश्वकप जीतना तय 2

भारतीय टीम के नव निर्वाचित कोच रवि शास्त्री ने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपना टेस्ट पास कर लिया है. वह टीम के इस प्रदर्शन से बेहद प्र्रभावित हैं उन्होंने भारतीय टीम की फील्डिंग के स्तर की बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि “हम वर्ल्डकप 2019 की तैयारी कर रहे हैं. और जब  हम टूर्नामेंट में उतरेंगे तो हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन फील्डिंग साइड होगी. इसके लिए टीम में पूरी तरह फिट होना भी चयन का एक हिस्सा बन गया है.”

Advertisment
Advertisment

मै ज्यादा नही करता दखलंदाजी-

रवि शास्त्री ने 2019 विश्वकप के लिए बनाया ऐसा अचूक प्लान, कि भारत का विश्वकप जीतना तय 3

रविशास्त्री से जब एक प्रश्न किया गया, कि क्या टीम के सभी खिलाड़ियों को आप पर विशवास है तो रवि शास्त्री ने जवाब दिया कि इस बात का जवाब तो खिलाड़ी ज्यादा बेहतर दे सकते हैं. लेकिन मैंने अपना 35 सालों का समय क्रिकेट कों दिया है. जिसमे मैंने क्रिकेट खेला है, कमेन्ट्री की, टीम के विशेषज्ञ के तौर पर रहा हूँ, मै जहां भी रहा वहाँ इमानदारी से काम किया है और यहाँ भी इमानदारी से काम कर रहा हूँ. पूरी तरह विश्वास का मतलब यह है कि जब खिलाड़ी एक ऐसा व्यक्ति अपने पास पाए जिससे वो कुछ भी कह सके बिना किसी संकोच के, लेकिन मै खिलाड़ियों पर बेवजह की दखलंदाजी पसंद नही करता हूँ.

सभी जानते हैं अपना काम-

रवि शास्त्री ने 2019 विश्वकप के लिए बनाया ऐसा अचूक प्लान, कि भारत का विश्वकप जीतना तय 4

रवि शास्त्री ने कहा कि मै ये अच्छी तरह जानता हूँ कि खिलाड़ी से उसका 100% कैसे लेना है. और मै ये काम बखूबी कर रहा हूँ. और ये ऐसी जगह है जहां तक आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

इसलिए खिलाड़ियों कों अच्छे से पता होता है कि क्या सही है. मेरा काम मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि  दैनिक आधार पर और इसके बाहर चीजो कों सही करना है, लेकिन वही तक जहां उससे टीम का हित जुड़ा हो.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...