विश्व कप 2019- भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन के बाद भी इन क्षेत्रो में करना होगा सुधार 1

इस साल इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप होना है। इसको लेकर इसमें शामिल सभी 10 टीमें जोरदार तैयारियों में लग चुकी हैं। अब जब विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार की बात करें तो भारतीय टीम की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आती है।

इन कुछ मामलों में करना होगा भारतीय टीम को सुधार

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम फिलहाल जिस लय में नजर आ रही है उससे तो लग रहा है कि विराट कोहली एंड कंपनी ही खिताब को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार दिख रही है। भारतीय टीम बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में अव्वल दर्जे की फॉर्म साबित कर रही है।

विश्व कप 2019- भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन के बाद भी इन क्षेत्रो में करना होगा सुधार 2

लेकिन इसके बाद भी टीम में कुछ ऐसी कमियों को देखा जा सकता है, जिन्हें समय पर पूरा करना जरूरी है। क्योंकि विश्व कप जैसा बड़ा खिताब जीतने के लिए टीम में हर तरह से परफेक्ट होने की जरूरत है।

फील्डिंग में है सुधार की गुंजाइश

Advertisment
Advertisment

ऐसा नहीं है कि किसी टीम को सफलता उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की दिला सकती है। बल्कि साथ ही साथ फील्डिंग में भी पूरे कमिटमेंट की जरूरत होती है। वैसे पिछले कुछ समय से टीम ने फील्डिंग में जबरदस्त दमखम दिखाया है।

रोहित शर्मा

लेकिन फिर भी भारतीय मौजूदा टीम के खिलाड़ियों को फील्डिंग के साथ ही कैचिंग में सुधार की जरूरत है। भारतीय टीम को फील्डिंग में अति उत्साह से बचते हुए सही ढंग से फील्डिंग पर ध्यान देना होगा तभी विश्व कप के लिए परफेक्ट माने जाएंगे।

नंबर 4 की पहेली अभी भी है बाकी

पिछले काफी सालों से भारतीय टीम विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक फॉर्म में है लेकिन एक ऐसी जगह है जहां टीम को इस दौरान लगातार निराश होना पड़ा है। ये स्थान है बल्लेबाजी में नंबर 4 की….

विश्व कप 2019- भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन के बाद भी इन क्षेत्रो में करना होगा सुधार 3

भारतीय टीम में पिछले कुछ महीनों से नंबर 4 पर कई खिलाड़ी आए और गए लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस स्थान पर ज्यादा लंबे समय तक अपने आपको रख नहीं पाए। ऐसे में विश्व कप से पहले नंबर 4 की अबूझ पहेली को किसी तरह से टीम को सुलझाने की जरूरत है।

स्लॉग ओवर में रन गति पर देना होगा ध्यान

भारतीय टीम के पास मौजूदा समय में एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। टीम के ये बल्लेबाज शुरुआत से ही ऐसी नींव रखते हैं कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सके। लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए स्लॉग ओवर का सही से उपयोग करने की जरूरत है।

विश्व कप 2019- भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन के बाद भी इन क्षेत्रो में करना होगा सुधार 4

भारत के पास स्लॉग ओवर के लिए भी बल्लेबाज में वैराइटी है लेकिन पिछले कुछ महीनों से टीम ने अंतिम ओवर्स में रन बनाने की इतनी गति नहीं दिखायी है जितनी उम्मीद की गई थी। भारत ने 7 रन प्रति ओवर से कुछ ज्यादा गति से ही रन बनाए हैं। ऐसे में इस मामले में टीम को गति दिखानी होगी।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।