indian-team-15-men-probable-team-probable-squad-against-afghanistan

टीम इंडिया (Team India)एशिया कप खेल रही है एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम जनवरी में अफगनिस्तान के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम में काफी महीनों बाद टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी होती दिख रही है। इसके साथ ही वहीं टीम इंडिया से अफगानिस्तान सीरीज के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और हार्दिक पांड्या सीरीज से बाहर होते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी हो सकती है अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम।

रोहित-कोहली की हो सकती है वापसी!

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! सालों बाद रोहित-कोहली की वापसी, हार्दिक-राहुल बाहर 1

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा को भी टीम में जगह मिल सकती है। इसके साथ ही टीम में विराट कोहली की भी टीम में वापसी होती दिख रही है। दोनों ही खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट में वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही नहीं खेले हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दोनों ही दिग्गजों की वापसी होती दिख रही हैं।

केएल राहुल-हार्दिक पांड्या हो सकते हैं बाहर

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वाली 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को टीम इंडिया से बाहर रखा जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह मिलती नहीं दिख रही है। इनकी जगह टीम में ईशान किशन और शिवम दुबे को जगह मिलती दिख रही है।

अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा 

Also Read: रोहित शर्मा को आई अपने मैच विनर की याद, 28 सितंबर से पहले वर्ल्ड कप टीम में फेरबदल कर करेंगे शामिल

Advertisment
Advertisment

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.