भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा बनें मनीष पांडे के कैमरा मैन, बीसीसीआई ने भी बनाया मजाक 1

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. इस वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले यह खिलाड़ी मनीष पांडे के फोटोग्राफर के रूप में दिखे. जिसमे वो उनका विडियो बनाते दिखे.

आप भी देखें विडियो.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखें विडियो 

बीसीसीआई ने इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा. जब हिटमैन बने कैमरामैन. बता दें, पहले टी-20 से मनीष पांडे को टीम से बाहर कर दिया गया है. विडियो में आप देख सकते हैं कैसे रोहित एक प्रोफेशनल कैमरामैन की तरह विडियो शूट कर रहे हैं.

रोहित शर्मा कर चुके हैं शानदार कप्तानी 

विराट कोहली को जब निदहास ट्रॉफी, एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रेस्ट दिया गया तो रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी की और भारत को चैम्पियन बनाया. अब रोहित शर्मा की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 मैच पर है. जहां वो कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा बनें मनीष पांडे के कैमरा मैन, बीसीसीआई ने भी बनाया मजाक 2

Advertisment
Advertisment

‘हिटमैन’ 80 मैच खेलते हुए रोहित शर्मा 96 छक्के जड़ चुके हैं

इसलिए उनको ‘हिटमैन’ कहा जाता है. 80 मैच खेलते हुए रोहित शर्मा 96 छक्के जड़ चुके हैं. ऐसे में वो इस सीरीज में 4 छक्के जड़कर 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं.

मनीष पांडे को टीम में नहीं मिला मौका 

मनीष पांडे टीम के साथ बहुत दिनों से जुड़े हैं. लेकिन उनको टीम में मौका नहीं मिल रहा है. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन पिछले साल अच्छा नहीं रहा है. विश्व कप को देखते हुए मनीष पांडे का फॉर्म में आना जरूरी है.

भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा बनें मनीष पांडे के कैमरा मैन, बीसीसीआई ने भी बनाया मजाक 3

कुलदीप यादव के साथ मनीष पांडे की फोटो भी हुई थी वायरल 

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भी मनीष पांडे के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस फोटो का कैप्शन ऐसा है, जो आपका दिल जीत लेगा.

इस फोटो को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि दोनों आपस में भिड़ रहे हैं, लेकिन इसका सच कुछ और ही है. फोटो शेयर करते हुए कुलदीप यादव ने लिखा, ‘मनीष पांडे की बचकानी हरकत स्ट्रेचिंग को लड़ाई जैसा दिखा रही है. गाबा में प्रैक्टिस करते हुए मनीष पांडे के साथ बहुत मजा आया.’

https://www.instagram.com/p/BqWLEv6AfJl/

रोहित शर्मा से टीम को काफी उम्मीदें 

रोहित शर्मा ने टी-20 में कई ऐसी पारियां खेली हैं जो काफी स्पेशल है. रोहित शर्मा ने अब तक टी-20 में 2,203 रन बनाए हैं. उनके आगे सिर्फ एक ही खिलाड़ी है, वो हैं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल, जिन्होंने 2,271 रन बनाए हैं. 68 रन जड़कर रोहित शर्मा टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.

भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा बनें मनीष पांडे के कैमरा मैन, बीसीसीआई ने भी बनाया मजाक 4

पहले मैच के लिए भारतीय टीम 

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.