भारतीय टीम के ऑरेंज रंग की जर्सी को आईसीसी ने किया पोस्ट, लोगों ने उड़ाया मजाक 1

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फ़ाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. ये विश्व कप अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है. भारतीय टीम 30 जून को बर्मिंघम में होने वाले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ऑरेंज रंग की जर्सी पहन कर उतरेगी. ये मैच इंग्लैंड की टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा.

आईसीसी के नए नियम की वजह से बदली भारतीय टीम की जर्सी

भारतीय टीम

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप में आईसीसी ने फुटबॉल से प्रेरणा लेकर सभी टीमों को दो जर्सी के साथ खेलने को कहा है. इस नियम के अनुसार टीमों को घरेलु मैचों और बाहर के मैचों में अपनी जर्सी बदलनी पड़ेगी यदि दोनों टीमों के जर्सी का रंग एक ही हुआ. भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के जर्सी का रंग नीला होने के कारण अब भारतीय टीम को अपनी जर्सी का रंग ऑरेंज करना पड़ा है. लेकिन इस नए जर्सी को लेकर कुछ लोगों ने बीसीसीआई और आईसीसी का मजाक उड़ाया है.

यहाँ देखें आईसीसी का पोस्ट

यहाँ देखें लोगों की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Bleed_Blue86/status/1144830069845778432

https://twitter.com/immdumar/status/1144810860369473536

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/Mahadev1487/status/1144813489157857280

https://twitter.com/mcmeniman777/status/1144812874650595328

https://twitter.com/KicchaBasayya/status/1144834362124275713