ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ी भारतीय कंपनी HCL 1

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जा रहा है। 5 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को इस बार भी टूर्नामेंट जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को डिजिटल सर्विस देने के लिए कई सालों की डील की है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ी भारतीय कंपनी HCL 2

Advertisment
Advertisment

एचसीएल ने बुधवार को यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की। हालांकि, डील की रकम का खुलासा नहीं किया गया। एचसीएल की उच्च स्तरीय तकनीक के जरिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों, कर्मचारियों और खेल प्रसंशकों के डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।

दुनियाभर में सालाना बढ़ रहे हैं 2 करोड़ यूजर

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय खेल क्रिकेट के लिए एचसीएल डिजिटल कोर सिस्टम बनाएगी। साथ ही उसके डिजिटल प्रोडक्टस जैसे- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लाइव ऐप, क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू, बिगबैश डॉट कॉम डॉट एयू और कम्युनिटी क्रिकेट ऐप को भी मैनेज करेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने कहा, “एचसीएल, हमारे ऑफिशियल  डिजिटल टैक्नोलॉजी को अगले स्तर तक ले जाने में मदद करेगा और हमें ग्रुप के साथ बेहतर जुड़ाव और प्रेरणा देगा।”

वैसे तो पूरे दुनिया में ही क्रिकेट फैंस की तादात काफी ज्यादा है लेकिन बात करें, ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट फैन्स की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। 2018-19 में 20 लाख लोग मैच देखने पहुंचे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर में सालाना 2 करोड़ यूजर बढ़ रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें, विश्वस्तर पर क्रिकेट के प्रशंसकों की संख्या 250 करोड़ है।

साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एचसीएल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर माइकल हॉर्टन का कहना है कि उनकी कंपनी आज के डिजिटल वर्ल्ड में फैन्स के इंटरेस्ट की अहमियत को समझती है।

प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर है ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 5 मैच खेल चुकी यह टीम ने 4 मैचों में जीत और एकमात्र मैच में हार का मुंह देखा है। और इसी के साथ ऑस्ट्रलिया 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ी भारतीय कंपनी HCL 3

हालांकि इंग्लैंड के पास भी 8 ही अंक हैं लेकिन रनरेट बेहतर होने के कारण वह टॉप पर मौजूद है। टूर्नामेंट में अपनी पांचवी जीत दर्ज करने के लिए टीम गुरूवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी।