टेस्ट में श्रीलंका को धूल चटाने पर भारत कों रैंकिंग मे हुआ जबरदस्त फायदा, जड़ेजा ने तो कर दी सबकी बोलती बंद 1

श्रीलंका और भारत के बीच हुए रॉयल स्टैग मेगा क्रिकेट कप टेस्ट सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हरा दिया. इसके बाद आईसीसी ने अपनी रैंकिंग जारी की. जिसमे भारत को फायदा पहुंचा है. भारतीय टीम ने श्रीलंका कों पहले टेस्ट में 304 रनों से हराया. यह टेस्ट भारत ने 4 दिनों में जीता था. जबकि दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को एक इनिंग और 53 रनों से मात दी. और तीसरे मैच में भारत ने शुरू से सिकंजा कसा और तीन दिनों में ही मैच ख़त्म कर दिया. यह मैच भारत ने इनिंग और 171 रनों से जीता.

पुजारा ने लगाई छलांग-

Advertisment
Advertisment

टेस्ट में श्रीलंका को धूल चटाने पर भारत कों रैंकिंग मे हुआ जबरदस्त फायदा, जड़ेजा ने तो कर दी सबकी बोलती बंद 2

इस टेस्ट सीरीज में पुजारा ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने पूरी सीरीज के दौरान 309 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए हैं. उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम आईसीसी रैंकिंग में प्राप्त हुआ. पुजारा एक स्थान पर ऊपर आ गये अब वह बल्लेबाजो में तीसरे स्थान पर हैं . जबकि कप्तान विराट कोहली पांचवे स्थान पर बने हुए हैं. दूसरे टेस्ट में शतक ज़माने वाले रहाणे सातवें स्थान पर हैं. इस तरह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में तीन भारतीय हैं. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ हैं. जबकि दूसरे पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट काबिज हैं.

जड़ेजा का डबल ब्लास्ट-

टेस्ट में श्रीलंका को धूल चटाने पर भारत कों रैंकिंग मे हुआ जबरदस्त फायदा, जड़ेजा ने तो कर दी सबकी बोलती बंद 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के आलराउंडर रविन्द्र जड़ेजा का सीरीज में प्रदर्शन बेहद ही काबिले तारीफ़ रहा है. उन्होंने पूरी सीरीज के दौरान 13 विकेट लिए. गौरतलब है कि उन्होंने आखिरी मैच नही खेला था. जड़ेजा आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में प्रथम स्थान पर बने हुए हैं. जबकि उनके साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा जड़ेजा आलराउंडर की सूची में भी पहले  स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं. श्रीलंका के गेंदबाज रंगना हेराथ को चोटिल होने के कारण तीन स्थान का नुकसान हुआ और वह पांचवे स्थान पर पहुँच गये.

टीम ने किया और पुख्ता अपना स्थान-

टेस्ट में श्रीलंका को धूल चटाने पर भारत कों रैंकिंग मे हुआ जबरदस्त फायदा, जड़ेजा ने तो कर दी सबकी बोलती बंद 4
Indian cricketers

भारतीय टीम टेस्ट काफी समय से पहले स्थान पर बनी हुई है. लेकिन भारत ने अपनी स्थिति पहले से बहुत मजबूत कर ली है. टेस्ट टीम के पहले और दूसरे स्थान के बीच फासला बहुत अधिक बढ़ गया है.

आप को बता दें, दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका कायम है, लेकिन इंग्लैंड से सीरीज हारने के कारण उसकी रेटिंग कम हो गयी. इस समय दक्षिण अफ्रीका की रेटिंग पॉइंट्स 110 हैं जबकि भारत के पॉइंट्स 125 हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...