India W vs Australia W: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच ड्रा की तरफ बढ़ चला है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 377 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. एक मात्र टेस्ट में लगातार दो दिन से हुई बारिश ने मैच को ड्रा की तरफ बढ़ा दिया है.
पैरी ने रचा इतिहास
इस टेस्ट में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना पिंक बॉल टेस्ट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी ने इतिहास रचा दिया है. पैरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार और 300 विकेट हासिल करने वाली पहली क्रिकेटर बन गई. पैरी ने पूजा वस्त्राकर को आउट करने के साथ इस उपलब्धि को हासिल किया. वहीं, पैरी महिला क्रिकेट में यह कारमाना करने वाली भी इकलौती क्रिकेटर भी बन गई.
विकेट लेने में पैरी तीसरे नंबर पर
List of women with 5000 runs and 300 wickets in international cricket
1. Ellyse Perry
End of list#AUSvIND #PinkBallTest pic.twitter.com/GbticCuFRA
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 2, 2021
महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पैरी तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. उनसे ज्यादा भारत की झूलन गोस्वामी (337) और इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट ने (301) विकेट चटकाए हैं. पिंक बॉल के तीसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाजों का जलवा बरकरार रहा. दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों की शानदार पारी खेली. तानिया भाटिया ने दीप्ति का अच्छा साथ निभाया और वह 22 रन बनाकर आउट हुईं.
मंधाना ने पिंक बॉल टेस्ट में जड़ा शतक
पूजा वस्त्राकर 48 गेंदों का सामना करने के बाद महज 13 रन बनाकर पैरी का दूसरा शिकार बनीं. मिताजी राज ने जब भारतीय टीम को घोषित करने का फैसला किया तो झूलन गोस्वामी 7 और मेघना सिंह 2 रन बनाकर नाबाद थीं. इससे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक जमाने वाली पहली बल्लेबाज बनीं. उन्होंने 127 रनों की शानदार पारी खेली. इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने 30 रनों का योगदान दिया. टेस्ट के शुरुआती दोनों दिन ही बारिश ने काफी खेल खराब किया, जिसके चलते यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ चला है.
भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में 377/8 रनों पर पारी घोषित कर दी. इसके बाद गेंदबाज़ों ने भी अपना कमाल दिखाया. गेंदबाजी करते हुए सबसे पहले झूलन गोस्वामी ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटके और फिर पूजा वत्स्रकर ने भी दो विकेट लिया. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक मेज़बान टीम का स्कोर 143/4 रन रहा. अभी भी ऑस्ट्रेलिया भारत की पहली पारी से 234 रन पीछे है, यानि फ़ॉलोऑन से बचने के लिए उन्हें अभी भी 85 रन बनाने पड़ेंगे. ऐसे में चौथे और आख़िरी दिन का खेल और भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
Comments are closed.