IPL 2019- आईपीएल में सट्टेबाजी पर पुलिस का बड़ा छापा, भारतीय टीम के पूर्व कोच गिरफ्तार 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में एक बार फिरे सट्टेबाजों की सक्रियता देखी जा रही है। सट्टेबाजों के लिए आईपीएल के आने के साथ ही चांदी जैसा माहौल रहता है, लेकिन इस बार सट्टेबाजी में एक ऐसा नाम सामने आया है जिसका यकिन कर पाना शायद आसान नहीं होगा।

आईपीएल मैच की सट्टेबाजी में पूर्व महिला टीम के कोच गिरफ्तार

इस आईपीएल सीजन में सट्टेबाजी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे का नाम आ रहा है और इन्हें सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2019- आईपीएल में सट्टेबाजी पर पुलिस का बड़ा छापा, भारतीय टीम के पूर्व कोच गिरफ्तार 2

पूर्व रणजी क्रिकेटर रहे तुषार अरोठे को सोमवार देर रात को क्राइम ब्रांच यूनिट ने आईपीएल के सट्टेबाजी रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच को लेकर तुषार अरोठे के एक कैफे में सट्टेबाजी चल रही थी जहां पुलिस से दाबिश देकर 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

तुषार अरोठे को सट्टाबाजी में लिप्तता के चलते किया गिरफ्तार

सट्टेबाजी का भांडाफोड़ करने के बाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी जयदीप सिंह जडेजा ने कहा कि

हमें अल्कापुरी में कैफे में स्टॉक एक्सचैंज में सट्टेबाजी गतिविधियों के बारे में सूचना मिली। जहां आईपीएल के मैचों में रिले करने के लिए एक बड़ी स्क्रीन चलाई जा रही थी। हमने वहां पर नजर रखी और सोमवार रात को छापा मारा। कुछ लोग बगल में बैठे थे। आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी में कैफे शामिल थे।”

IPL 2019- आईपीएल में सट्टेबाजी पर पुलिस का बड़ा छापा, भारतीय टीम के पूर्व कोच गिरफ्तार 3

Advertisment
Advertisment

हमनें वहां पर मोबाइल फोन की जांच की और पाया कि हेमांग सहित 19 व्यक्ति तीन अलग-अलग मोबाइल एप्लिकेशन पर दांव लगा रहे थे। हेमांग, जो कैफे का ही एक साथी है और वो मोबाइल एप से बेटिंग लगाने की बात को स्वीकार कर रहा है और दांव लगा रहा था। अरोठे भी मौके पर मौजूद थे।’

अल्कापुरी में क्राइम ब्रांच ने डाला छापा, 19 लोग गिरफ्तार

जयदीप सिंह जडेजा ने आगे कहा कि

अरोठे के बेटे ऋषि भी कैफे में भागीदारों में से एक हैं लेकिन जब छापा मारा गया तो वो वहां मौजूद नहीं थे। ऋषि रणजी क्रिकेटर भी है जो बड़ौदा के लिए खेलते हैं। हमारी जांच से पता चला है कि हेमांग क्रिकेट खेल पर सट्टेबाजी के कारोबार में हैं।

IPL 2019- आईपीएल में सट्टेबाजी पर पुलिस का बड़ा छापा, भारतीय टीम के पूर्व कोच गिरफ्तार 4

वो लाखों रूपये के सट्टे को स्वीकार करता है और वो बाबा नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में था। हम अब बाबा को ट्रेक करने की कोशिश कर रहे हैं।”

अरोठे ने किया सट्टेबाजी से साफ इनकार

सट्टेबाजी में पकड़े गए सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इसमें रिहा हुए तुषार अरोठे ने कहा कि

“मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है। अगर कुछ ग्राहक मेरे कैफे में आते हैं और मोबाइल एप्स पर बेटिंग लगाते हैं तो मुझे कैसे पता चलेगा?

जहां तक हेमांग का संबंध है वो कैफे में एक भागीदार हैं लेकिन वो हमेशा उसके साथ बैठे रहते हैं। दोस्तों, मुझे नहीं पता कि दांव वो दांव लगा रहे थे। मैंने कोई गैरकानूनी गतिविधि नहीं की है और मैं अपने सम्मान के लिए लडूंगा।” 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।