भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज पर टी20 सीरीज में बनायी अजेय बढ़त, तीसरे टी20 में भी दी मात 1
@World T20

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों कैरेबियाई दौरे पर है। जहां मेजबान वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेलने में व्यस्त है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम का टी20 सीरीज में भी जबरदस्त प्रदर्शन जारी है।

भारतीय महिला टीम ने विंडीज को तीसरे टी20 में भी दी मात

वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार को खेला गया जहां भारतीय महिला टीम ने एक आसान जीत के साथ टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisment
Advertisment
भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज पर टी20 सीरीज में बनायी अजेय बढ़त, तीसरे टी20 में भी दी मात 2

गुरुवार को दोनों ही टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज महिला टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा औरर उन्हें भारतीय महिलाओं ने 7 विकेट से परास्त कर डाला।

वेस्टइंडीज महिला टीम ने बनाए महज 59 रन का स्कोर

इस दौरे पर लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला टीम का तीसरे टी20 मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा। इस मैच में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का तो फैसला किया लेकिन ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। विंडीज के बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजी के सामने एक नहीं चली।

West Indies women cricket team arrives in Karachi for T20 series

वेस्टइंडीज की महिला टीम को शुरू से ही झटके लगे। 34 रन के स्कोर पर ही आधी पारी पैवेलियन लौटने के बाद विंडीज की टीम ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी जरूर की लेकिन टीम महज 59 रन का स्कोर ही कर सकी। उनके लिए सबसे ज्यादा रन चेंडन नेशन और चिलनी हेनरी ने 11-11 रन बनाए।

भारतीय महिला टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को किया हासिल

वेस्टइंडीज महिला टीम को केवल 59 रनों के स्कोर पर रोकने के बाद भारतीय महिला टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। सीरीज को जीत के इरादें से उतरी भारतीय टीम काफी खराब शुरुआत हुई औरर 13 रन के स्कोर पर दोनों ही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पैवेलियन लौट गई।

Advertisment
Advertisment
भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज पर टी20 सीरीज में बनायी अजेय बढ़त, तीसरे टी20 में भी दी मात 3

लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स दूसरे छोर से जमी रही जिन्होंने 41 रन की बेहतरीन पारी खेल भारत की झोली में 7 विकेट से जीत डाल दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने केवल 7 रन बनाए लेकिन उनकी कप्तानी में भारत की सीरीज में अजेय बढ़त हो गई है।