टीम इंडिया
टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप खेलने के लिए गई है, इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कर रहे हैं। एशिया कप के ठीक बाद टीम इंडिया को वनडे विश्वकप 2023 में भाग लेना है और वनडे विश्वकप की मेजबानी बीसीसीआई कर रही है। बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी आज वनडे विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है। बीसीसीआई आज जिस टीम का ऐलान करेगी उसके अंदर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

सूत्रों से पता चला है कि, बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष दोपहर करीब 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड के बारे में बताएंगे। आज हम आपको वनडे विश्वकप के लिए चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय संभावित टीम के बारे में बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी टीम की कमान

बीसीसीआई वनडे विश्वकप 2023 को नजर में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। कप्तानी के अलावा रोहित शर्मा के पास टीम की बल्लेबाजी की भी जिम्मेदारी रहेगी, रोहित के अलावा टीम के अंदर बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल और ईशान किशन को टीम के अंदर विकेटकीपर की हैसियत से रखा गया है।

वहीं हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम के अंदर एक ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया जा रहा था। जबकि कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को बतौर मुख्य गेंदबाज टीम के अंदर रखा गया है।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह

बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी वनडे विश्वकप 2023 के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी, उसके अंदर कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जा जाएगा। इस टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को शामिल कर पाना मैनेजमेंट के लिए मुश्किल हो सकता है तो वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिल पाना थोड़ा मुश्किल है।

कुछ ऐसी हो सकती है वनडे विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ‘हमारा विश्व कप टीम में…..’ नेपाल के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा ने बताया, कौन से 15 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप