RECORD: तीसरा वनडे जीतते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, कर दिया वो कारनामा जो नहीं कर सके धोनी और गांगुली जैसे दिग्गज 1

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों विराट कोहली की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। जिस तरह से मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट टीम खेल रही हैं उससे तो हर विरोधी टीम भारतीय टीम का सामना करने के लिए एक बार तो डर के साए में जरूर आएगा। ऐसा हो भी क्यों ना ये विराट सेना क्रिकेट के मैदान में किसी भी टीम को कोई मौका ही नहीं दे रही है। विराट युग में भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से तो मानो चैंपियन सा हो गया है।

RECORD: तीसरा वनडे जीतते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, कर दिया वो कारनामा जो नहीं कर सके धोनी और गांगुली जैसे दिग्गज 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले तीनों वनडे मैच में दी मात

क्रिकेट की दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में से एक बन चुकी भारतीय टीम जीत के जिस ट्रेक पर चल रही है उससे तो वो हर मैच के साथ अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करा रही है। भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं जहां पर 6 मैचों की वनडे सीरीज को खेल रही है। इस वनडे सीरीज के बुधवार को केपटाउ में हुए मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज की लगातार तीसरी जीत हासिल की। और दक्षिण अफ्रीका की टीम को उनके घर में पहली बार वनडे सीरीज हराने की तैयारी भी कर ली है।

RECORD: तीसरा वनडे जीतते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, कर दिया वो कारनामा जो नहीं कर सके धोनी और गांगुली जैसे दिग्गज 3

भारत से बाहर भारतीय टीम की हुई लगातार 9वीं जीत

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम का प्रदर्शन दिन ब दिन बेहतर चला हो जा रहा है। भारतीय टीम ने भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तो हार का सामना किया लेकिन उसके बाद वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखा रही है। दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर लगातार तीन वनडे मैच जीत चुकी भारतीय टीम के भारत से बाहर पिछले कुछ मुकाबलें देखे तो ये उनकी भारत से बाहर लगातार 9वीं जीत है।

RECORD: तीसरा वनडे जीतते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, कर दिया वो कारनामा जो नहीं कर सके धोनी और गांगुली जैसे दिग्गज 4

इससे पहले श्रीलंका में 5 और वेस्टइंडीज में की थी एक जीत हासिल

भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवायी में भारत से बाहर वनडे मैचों में तो शानदार कर रही है। भारतीय टीम ने भारत से बाहर अब तक लगातार 9 वनडे मैच जीत लिए हैं तो अब तक के लगातार मैचों में जीत की बात करे, तो सबसे ज्यादा हो गए हैं। इन तीन मैचों से पहले श्रीलंका के उनकी जमीं पर 5-0 से वनडे सीरीज में हार के जख्म दिए थे। उससे पहले जून में वेस्टइंडीज के दौरे पर भी आखिरी वनडे मैच जीता था।

RECORD: तीसरा वनडे जीतते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, कर दिया वो कारनामा जो नहीं कर सके धोनी और गांगुली जैसे दिग्गज 5

भारत से बाहर लगातार मैच जीतने के पिछले सभी रिकॉर्ड को कोहली ब्रिगेड ने किया ध्वस्त

इस तरह से भारतीय टीम ने साल 2017-18 में कुल मिलाकर भारत से बाहर 9 मैच जीत लिए हैं। उससे पहले भारत से साल 1985 में भारत से बाहर लगातार 8 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं 2003 में भारत से बाहर भारत ने 9 मैच जीते थे। साथ ही साल 2012 में भी लगातार 8 मैचों में जीत हासिल की थी। और इसके बाद अगले ही साल यानि साल 2013 में एक बार फिर से भारतीय टीम ने भारत से बाहर 8 मैचों में ही जीत हासिल की थी। विराट कोहली की टीम ने इस सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

RECORD: तीसरा वनडे जीतते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, कर दिया वो कारनामा जो नहीं कर सके धोनी और गांगुली जैसे दिग्गज 6