गौतम गंभीर ने हार्दिक की बल्लेबाजी स्किल पर उठाया था सवाल और अब कप्तान कोहली ने दे डाली गंभीर को कड़े शब्दों में जवाब 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पल्लेकल में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार जीत के सात सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने निचले क्रम पर बेहद ही शानदार शतकीय पारी के बाद भारतीय टीम की ऑलराउंडर की कमी को एक बड़ा संबल दिया है। हार्दिक के इस तरह से गेंद के साथ बल्ले से भी दम दिखाने के बाद एक बड़ी आशा की किरण नजर आ रहे हैं।

गौतम गंभीर ने हार्दिक की बल्लेबाजी स्किल पर उठाया था सवाल और अब कप्तान कोहली ने दे डाली गंभीर को कड़े शब्दों में जवाब 2
PC: GETTY IMAGES

हार्दिक की हो रही है जय-जय कार

Advertisment
Advertisment

बडौदा के हार्दिक पंड्या ने इस समय अपनी ऑलराउंडर काबिलियत के दम पर भारतीय टीम में तीनों ही फॉर्मेट में एक महत्वपूर्ण जगह बना ली है। हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम में इस दौरे के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी अपने करियर का आगाज किया। हार्दिक ने गाले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का डेब्यू करते हुए पहली ही पारी में पचासा जड़ा। इसके बाद तो हार्दिक तीसरे टेस्ट में छा गए और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारतीय पारी को एक बड़े स्कोर की ओर ले गए। पंड्या ने इस दौरान कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ उपयोगी साझेदारी की।

गौतम गंभीर ने हार्दिक की बल्लेबाजी स्किल पर उठाया था सवाल और अब कप्तान कोहली ने दे डाली गंभीर को कड़े शब्दों में जवाब 3
PC: GETTY IMAGES

हार्दिक का प्रदर्शन ही बयां कर रहा है सबकुछ

हार्दिक के प्रदर्शन को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या को लेकर कहा कि “मुझे नहीं लगता कि मुझे अपनी ओर से किसी लाइन को जोड़ने की जरूरत है। उनका प्रदर्शन ही इसको लेकर बोल गया है। लोगों को उस तरह के व्यवहार के साथ समास्याएं हो सकती है या वो खुद के साथ विश्वास रखता हो, लेकिन निश्चित रूप से हम टीम में हैं। और हमें इस पर कोई संदेह नहीं है। हमे पता है कि वो कौन है। आप जानते हैं कि एक खिलाड़ी जो अपने पहले तीन मैचों में एक फिफ्टी और एक शतक बना नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए बना चुका है। ऐसे में उनमें कुछ विशेष ही होगा। 320 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद भी वो जिस तरह से खेला वो तुक्का नहीं था।”

गौतम गंभीर ने हार्दिक की बल्लेबाजी स्किल पर उठाया था सवाल और अब कप्तान कोहली ने दे डाली गंभीर को कड़े शब्दों में जवाब 4
PC: GETTY IMAGES

हार्दिक पर है टीम को 120 फिसदी विश्वास

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही कोहली ने आगे कहा कि “उसने वास्तव में तो अपने दिमाग का इस्तेमाल किया। जिस तरह से उन्होनें पुछल्लों के साथ बल्लेबाजी की मुझे लगता है, कि वो हमारे लिए महान संकेत हैं। वो इस तरह से टीम के लिए संतुलन लाता है। वो एक शानदार फील्डर भी हैं। वो आपको उन महत्वपूर्ण ब्रेक थ्रू दे सकता है  वो गेंद के साथ भी बहुत उपयोगी है। टीम में उनके लिए 120 प्रतिशत विश्वास है।”

गौतम गंभीर ने हार्दिक की बल्लेबाजी स्किल पर उठाया था सवाल और अब कप्तान कोहली ने दे डाली गंभीर को कड़े शब्दों में जवाब 5
PC: GETTY IMAGES

गौतम गंभीर ने की थी पांड्या की आलोचना

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अभी कुछ दिन पहले ही DNA से अपने एक इंटरव्यू में कहा था, कि “मेरे हिसाब से अभी उसे भारतीय टेस्ट टीम में जगह देना जल्दी होगी, उसे अभी अपने बल्लेबाजी टेक्निक पर बहुत अधिक काम करने की जरूरत है, उसका शॉट चयन उतना अच्छा नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा, “हो सकता है, कि हार्दिक पांड्या एक अटैकिंग बल्लेबाज की भूमिका टीम में निभा सकता है, लेकिन उसे इसी समय अपने टेक्निक पर भी काम करने की जरूरत है, उसके 2 या 3 पारी को देखकर उसकी तुलना किसी बड़े खिलाड़ी से नहीं की जा सकती है, उसे अभी अपने आप को साबित करने की जरूरत है.”

गौतम गंभीर के इस बयान के 5 दिन बाद ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गौतम गंभीर को हार्दिक पांड्या के शानदार शतक के बाद जवाब दे डाला, जिससे साफ़ दीखता है, कि कोई कुछ भी कहे लेकिन हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के अब नियमित सदस्य बन चुके है और उनकी जगह अब भारतीय टीम में टेस्ट और वनडे दोनों फ़ॉर्मेट में पक्की हो चुकी है.