भारत की अब तक की आल टाइम वनडे एकादश 1

ओपनर्स:

भारत के लिए यह हमेशा से मुश्किल रहा है, कि ओपनिंग जोड़ी किसकी फिट होती है. भारत के पास बहुत से ओपनर रहे हैं, लेकिन तीन बड़े नाम हैं जो कि कभी भुलाये नहीं जा सकते हैं. जिनमे सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, और सचिन तेंदुलकर मुख्य है.

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास का वों नाम है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. सचिन ने 452 वनडे मैचो में 18,426 रन बनाये हैं. जिनमे उनका स्ट्राइक रेट 86.23 का रहा है, और औसत 44 की रही.

ganguly-tendulkar-1475225382-800

सचिन को छोड़कर सहवाग और गांगुली ने भी बहुत समय तक भारत के लिए ओपनिंग की है.सचिन सहवाग ने साथ में खेलते हुए 39.16 कि औसत से 114 पारियों में 4387 रन बनाये हैं. जिनमे से 13 बार शतकीय साझेदारी हुई.

सचिन और सौरव ने भी साथ में खेलते हुए भारत के लिए 176 पारियों में 47.55 कि औसत से 8227 रन बनाये. जिसमे 26 बार शतकीय साझेदारी हुई है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: गंभीर के पक्ष में उतरे वीरेंद्र सहवाग ने शिखर धवन के खिलाफ दिया विवादित बयान

गांगुली ने अपने पुरे करियर में 300 मैच खेले हैं. जिनमे सौरव ने 72 की स्ट्राइक रेट से 11, 363 रन बनाये हैं. इस समय  उनका औसत 41 का रहा है.