India

India: अगले कई महीनों तक भारतीय क्रिकेट टीम लगातार क्रिकेट खेलने वाली है। हाल ही में ये टीम श्रीलंका दौरे पर गई हुई थी। दोनों टीमों के बीच पहले तीन टी20 उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। भारत (India) ने टी20 श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया था।

हालांकि वनडे सीरीज में उन्हें करारी शिकस्त मिली। श्रीलंकाई टीम ने 2-0 से वनडे सीरीज को जीत लिया। इसी बीच टीम इंडिया के अगले कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम डे-नाईट टेस्ट मैच सहित 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आने वाली है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं किस टीम के साथ कब उनका सामना होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने वाला है India

India

भारत (India) इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसके तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आमने-सामने होगी। बीसीसीआई ने इसका कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है। पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

वहीं इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ दो दिवसीय पिंक बॉल डे-नाईट मैच खेलने वाली है। बता दें कि 6 दिसंबर को दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाईट मैच होगा। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेलने उतरेगी।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा करेंगे टीम की अगुवाई

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ी घोषणा की थी। इसके तहत उन्होंने बताया था कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करने वाली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिटमैन भारत की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। आइए एक नजर टीम इंडिया के संभावित 15 सदस्यीय टीम के ऊपर डाल लेते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, सरफराज खान, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

 

यह भी पढ़ें: कभी भारतीय जर्सी पर खेले थे ये 4 खिलाड़ी, अब टीम इंडिया से गद्दारी कर, विदेशी टीमों के लिए खेल रहे इंटरनेशनल क्रिकेट