2017 से लेकर 2020 तक विराट कोहली की कप्तानी मे भारत ने गंवाए कुल इतने मैच 1

भारतीय कप्तान विराट कोहली का  भारतीय पिच पर जीत का रिकॉर्ड भले ही अच्छा रहा हो, लेकिन विदेशी सरजमीं पर भारतीय  शेर मेजबान टीमों के आगे ढेर होते हुए नज़र आये हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज गंवाने के बाद टीम पर कई सवाल उठने लगे हैं.

मेज़बान टीम के हाथों 2-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद कप्तान विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं. पिछले वर्ष 2017 से लेकर वर्तमान 2020 तक भारत को विदेशी दौरे पर कुल कितनी टेस्ट सीरीज मे मुंह की खानी पड़ी आज हम आपकों बताते हैं.

Advertisment
Advertisment

2017 से लेकर 2020 तक विराट कोहली की कप्तानी मे भारत ने गंवाए कुल इतने मैच 2

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2017/18)-

वर्ष 2017/18 मे भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा का दौरा किया. कोहली की कप्तानी मे खेली गयी इस 3 मैचों की टेस्ट सीरीज मे टीम को मेजबान अफ्रीका ने मेहमानों को 2-1 से हरा सीरीज अपने नाम कर लिया.

2017 से लेकर 2020 तक विराट कोहली की कप्तानी मे भारत ने गंवाए कुल इतने मैच 3

केपटाउन मे खेले गये पहले टेस्ट मे अफ्रीका ने भारत को 72 रन से हराया. वहीँ सेनचुरियन के दूसरे टेस्ट को अफ्रीका ने 135 रन से जीता. हालाँकि जोहानस्बर्ग में खेले गये तीसरे टेस्ट मे भारत ने अपनी लाज बचाते हुए 63 रन से जीत अपने नाम की. दौरे मे अफ्रीकी गेंदबाज़ लुंगी एंगीडी ने शानदार प्रदर्शन किया था. दूसरे टेस्ट मे उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किये.

Advertisment
Advertisment