टी20 सीरीज में भारत की हार कहीं बन ना जायें बदनामी का कारण, जानिए रैकिंग की पूरी गणित 1

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज,यानि 7 अक्टूबर को रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।

सीरीज के पहले अर्न्तराष्ट्रीय टी20 मैच के पहले जहां एक तरफ मेजबान टीम इण्डिया पिछले सीरीज में कंगारुओं के खिलाफ जबरदस्त खेल का प्रदर्शऩ करते हुए सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी, वहीं दूसरी तरफ मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर घर वापस जाना चाहेगीं।

Advertisment
Advertisment

टी20 सीरीज में जीत जरूरी

टी20 सीरीज में भारत की हार कहीं बन ना जायें बदनामी का कारण, जानिए रैकिंग की पूरी गणित 2

आपकों बता दें, मौजूदा समय में भारतीय टीम की आईसीसी द्वारा जारी टी20 रैकिंग में स्थान पांचवा है। इसके अलावा पहले स्थान पर 125 रेटिंग के साथ न्यूजीलैण्ड कब्जा जमाया हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम 121 अंकों के साथ मौजूद है.

अगर भारतीय टीम के टी20 क्रिकेट पर बात किया जाए तो यह आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होंगी, क्योंकि इस सीरीज में हार भारतीय टीम के रैकिंग को खराब कर देंगी और अकंतालिका में काफी नीचे जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

जानिए क्या रहेगा पूरा गणित

टी20 सीरीज में भारत की हार कहीं बन ना जायें बदनामी का कारण, जानिए रैकिंग की पूरी गणित 3

आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की अर्न्तराष्ट्रीय सीरीज में अगर मेजबान टीम इण्डिया की हार होती है तो इसका सबसे बड़ा खराब प्रभाव अंकतालिका पर पड़ेगा।

कंगारुओं द्वारा भारतीय टीम का सीरीज मेें क्लीन स्वीप करने की स्थिती में टीम इण्डिया का स्थान नंबर 6 तक जा सकता है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका का आईसीसी द्वारा जारी टी20 रैंकिग में स्थान छठवा है, जो भारत के रेटिंग से 6 अकं पीछे है।

कंगारु भी चल रही अपने बुरे दौर में

टी20 सीरीज में भारत की हार कहीं बन ना जायें बदनामी का कारण, जानिए रैकिंग की पूरी गणित 4

आपकों बता दें, आईसीसी द्वारा जारी टी20 रैंकिग में आॅस्ट्रेलिया टीम 110 अंकों के साथ नंबर 7 स्थान पर मौजूद है, जो नंबर 6 पर काबिज साउथ अफ्रीका के साथ समान रेटिंग के बावजूद दशमलव के कुछ अंकों से पीछे है। अगर कंगारुओं को टीम इण्डिया के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो उसके स्थान पर कोई खास फर्क तो नहीं पड़ेगा, बावजूद उसकी रेटिंग में कमी हो जायेंगी।

जीत का नहीं राह आसान

टी20 सीरीज में भारत की हार कहीं बन ना जायें बदनामी का कारण, जानिए रैकिंग की पूरी गणित 5

गौरतलब है कि, भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए कंगारुओं को 4-1 से करारी शिकस्त दी।

अब ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि वनडे सीरीज में बुरी तरह हारने वाली कंगारु टीम मेजबान टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में ट्राॅफी जीतकर घर वापिस जायेंगी या फिर यह सपना हमेशा के लिए अधूरा रह जायेगा।