श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया भारत के साथ अगस्त में होने वाली सीरीज की स्थगित, रिपोर्ट्स 1

विश्व इस समय कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा प्रभावित है. जिसके कारण खेल जगत भी इससे जूझ रहा है. क्रिकेट लंबे समय से बंद चल रहा है. भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका से साथ सीमित ओवर क्रिकेट की सीरीज खेलने वाली थी. कोरोना वायरस के कारण अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उस सीरीज को स्थगित कर दिया है. जिसके बारें में अब रिपोर्ट्स आ रही है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ सीरीज की स्थगित

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम ने कोई सीरीज नहीं खेली है. दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज भी स्थगित हो गयी थी. जिसका पहला मैच बारिश के कारण धुला था. कुछ समय पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज खेलने का ऑफर दिया था. जिसके बारें में अब एक बड़ी रिपोर्ट्स आ रही है.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट्स के अनुसार अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस के कारण उस सीरीज को स्थगित कर दिया है. इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम को श्रीलंका में 3 टी20 मैच और 3 ही एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी थी. जो कोरोना वायरस के बाद भारतीय टीम की पहली क्रिकेट सीरीज भी हो सकती थी. लेकिन अब वो स्थगित हो गयी है.

अगस्त के बाद ही क्रिकेट खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी

श्रीलंका क्रिकेट

भारत में अभी भी कोरोना वायरस से देश की स्थिति ख़राब चल रही है. जिसके कारण ही अब तक क्रिकेटर दोबारा मैदान पर उतर कर अभ्यास नहीं शुरू कर पायें हैं. अब इतने लंबे ब्रेक के बाद अब खिलाड़ियों को दोबारा क्रिकेट शुरू करने से पहले एक लंबे ट्रेनिंग कैंप की भी जरुरत पड़ेगी. जिसके बाद ही वो इंटरनेशनल लेवल पर दोबारा खेल पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

उसके अलावा भारत सरकार भी फ़िलहाल दूसरे देशो में जाने की इजाजत देने के मूड में नहीं है. उसका नतीजा देख चुकी भारतीय सरकार अब कोई खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है. बीसीसीआई भी अपने खिलाड़ियों के सुरक्षा को लेकर भी कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहती है. जिसके कारण इस फैसलें को लिया गया है.

आईपीएल होस्ट करने में बारें में नहीं बोला श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पिछले कुछ समय से ये चर्चा चल रही है की बीसीसीआई आईपीएल 2020 को विदेश में कराने के बारें में सोच रही है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पहले भी बीसीसीआई को इसका ऑफर दिया हुआ है. हालाँकि अब बोर्ड के सदस्यों से इस बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा अभी उसके बारे में कोई बात नहीं किया जा सकता है. उसपर बीसीसीआई ने अभी तक फैसला नहीं लिया है.