भारत

आज के समय में आलराउंडर खिलाड़ियों का बहुत अधिक महत्व हो गया है. विश्व क्रिकेट के इतिहास में कई महान आलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन किसी ने भी एक मैच में दोहरा शतक और 4 विकेट लेने का कारनामा एक बार किया हो. उस समय एक ऐसा भारत का खिलाड़ी भी रहा जिसने ये कारनामा एक बार नहीं बल्कि दो बार किया है.

भारत के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने दो बार किया ये कारनामा

भारत

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई महान खिलाड़ी हुए हैं. जिनमें से एक थे आलराउंडर वीनू मांकड़. वीनू मांकड़ ने एक मैच में दोहरा शतक लगाया और 4 विकेट भी हासिल किया. ये कारनामा वीनू मांकड़ ने दो बार किया था. पहली बार वीनू मांकड़ ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 223 रन बनाए.

जिसके मदद से भारत की टीम ने 8 विकेट गँवा कर 421 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 258 और दूसरी पारी में 136 रनों पर आलआउट हो गयी. जिसमें मांकड़ ने 4 विकेट भी लिए जिसके कारण भारतीय टीम ये मैच पारी और 27 रनों से जीत गयी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहराया अपना प्रदर्शन

भारत का एकमात्र बल्लेबाज जिसने 2 टेस्ट मैचों में लगाया 2 दोहरा शतक और हासिल किये 8 विकेट 1

वीनू मांकड़ ने दूसरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी सीरीज में चेन्नई के मैदान पर अपने प्रदर्शन को दोहराया. ये मैच 1955 में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी. भारत के तरफ से वीनू मांकड़ ने 231 रन और पंकज रॉय ने 173 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

जिसके मदद से भारतीय टीम ने 3 गँवा कर 537 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रन पर तो दूसरी पारी में 219 रनों पर आलआउट हो गयी. वीनू मांकड़ ने दूसरी पारी में चार विकेट भी झटके थे. न्यूजीलैंड की टीम ये मैच पारी और 109 रन से हार गयी थी.

इसलिए अब याद किया जाता है भारत के वीनू मांकड़ को

भारत का एकमात्र बल्लेबाज जिसने 2 टेस्ट मैचों में लगाया 2 दोहरा शतक और हासिल किये 8 विकेट 2

हम सभी को आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन का मंकडिंग नियम से जोस बटलर को आउट करने की घटना याद होगी. उस समय जिस मंकडिंग नियम का प्रयोग किया गया था. वो वीनू मांकड़ के नाम से ही लिया गया था. उस तरह से किसी बल्लेबाज को सबसे पहले मांकड़ ने ही आउट किया था जिसके कारण उस नियम का नाम वीनू मांकड़ के नाम पर पड़ गया.