yuzvendra chahal

यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के अगले दौर यानि सुपर फॉर के लिए टीमों की स्थिति साफ हो चुकी है और साथ ही सुपर फॉर के मुकाबलों की भी तस्वीर साफ हो चुकी है। इसी तरह से अब सुपर फॉर में भारतीय टीम का पहला मैच 21 सितंबर को बांग्लादेश से तय हो चुका है।

पहले सुपर फॉर में हो सकती है भारतीय टीम की ये प्लेइंग इलेवन

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फॉर का पहला मैच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर हर किसी की नजरें रहेंगी। तो हम आपको सुपर फॉर मैच से पहले बताते हैं कि किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम……

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 1

रोहित शर्मा(कप्तान)

भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में भारत की अगुवायी कर रहे हैं। रोहित शर्मा पहले मैच में तो नाकाम रहे लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर खेल दिखाया। ऐसे में अगले मैच में भी उनसे कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी से उम्मीदें हैं।

Advertisment
Advertisment

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 2

शिखर धवन

भारतीय मौजूदा टीम के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एशिया कप से पहले लय में नहीं थे लेकिन एशिया कप के अब तक खेले पहले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। शिखर धवन ने पहले मैच में शतक लगाया तो वहीं दूसरे मैच में अच्छा पारी खेली। इनसे अगले मैच में ऐसी ही आस है।

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 3

अंबाती रायडू

आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर एक बार फिर से वनडे टीम में वापसी करने वाले अंबाती रायडू आते ही अच्छा कर रहे हैं। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर तीन बल्लेबाज का जिम्मा संभाल रहे रायडू ने अब तक खेले दोनों ही मैचों में बेहतरीन खेल दिखाया है। और उनसे ऐसी ही आगे उम्मीद की जा सकती है।

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 4

दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एशिया कप में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक को लोकेश राहुल के नजरअंदाज कर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और वो इस पर खरे उतर रहे हैं। अब तक खेले दोनों मैचों में दिनेश कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन कर आगे भरोसा जगाया है।

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 5

महेन्द्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी एशिया कप में भारत की ओर से सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। महेन्द्र सिंह धोनी की ऐसी स्थिति में जिम्मेदारी भी बढ़ जाती हैं। इसके बाद धोनी अब तक बल्लेबाजी में तो कुछ खास नहीं कर सके लेकिन विकेट के पीछे मुस्तैद दिखे। आने वाले मैचों में बल्लेबाजी से भी योगदान की उम्मीद है।

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 6

केदार जाधव

भारतीय टीम का छोटा पटाखा यानि केदार जाधव की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। केदार जाधव इस वापसी के बाद बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी खरे उतर रहे हैं। केदार जाधव ने खासकर गेंदबाजी में शानदार योगदान देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जीत में भूमिका निभायी।

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 7

दीपक चाहर

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पाकिस्तान खिलाफ बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए। ऐसे में बैक-अप के तौर पर राजस्थान के दीपक चाहर को जगह मिली और माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है जिनका आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन रहा था।

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 8
PC_GETTY IMAGES

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप में कुछ समय के बाद वापसी की है। पहले मैच में तो भुवनेश्वर कुमार लय में नहीं दिखे लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर जीत में सबसे खास योगदान दिया।

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 9

कुलदीप यादव

भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एशिया कप में दोनों ही मैचों में प्रभावित किया है। कुलदीप यादव अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में आगे भी उनसे इसी तरह की लय की उम्मीद की जा सकती है।

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 10

युजवेन्द्र चहल

भारतीय टीम के रिस्ट स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल एक बार फिर से अपनी चतुरता भरी गेंदबाजी से सफलता हासिल कर रहे हैं। एशिया कप के पहले दोनों मैचों में इन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। युजवेन्द्र चहल आगे भी अपना ये क्रम जारी रख सकते हैं।

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 11

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहले मैच में आराम दिया गया था लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त दबाव बनाया। उनके दबाव बनाने के कारण दूसरे गेंदबाजों को सफलता हाथ लगी। तो बुमराह आगे भी इसी गेंदबाजी को जारी रख सकते हैं।

एशिया कप 2018- बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम ! 12

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।