भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करने वाली है और इस दौरे पर आयरलैंड से भारतीय टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. आयरलैंड दौरे के ठीक बाद भारतीय टीम को एशिया कप 2023 जो कि 30 अगस्त से शुरू हो रहा है उसके लिए श्रीलंका का दौरा करना है. एशिया कप 2023 वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए वनडे फार्मेट में खेला जाएगा और इसी वजह से आयरलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को भेजना का प्लान कर रही है.
आयरलैंड दौरे पर BCCI भेज सकती है भारत की युवा टीम
आयरलैंड दौरे पर भारत को 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है तो वहीं उसके तुंरत बाद एशिया कप जो कि वनडे फार्मेट में होगी उसके लिए श्रीलंका जाना है. ऐसे में टी-20 खेल वनडे फार्मेट में एशिया कप 2023 खेलना सही नहीं रहेगा और इसी वजह से BCCI भारत के सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप के तैयारियों के लिए आराम देकर युवा खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर भेजने की योजना बनाने में लगी हुई है और अगर BCCI की ये योजना सफल साबित हो जाती है तो BCCI भारतीय टीम के उभरते हुए खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकती है. इसके अलावा ईशान किशन को उपकप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन आधिकारिक तौर पर इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है.
आयरलैंड दौरे के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
आयरलैंड दौरे 2023 के लिए BCCI सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को भेजने का प्लान कर रही है और अगर BCCI की ये प्लानिंग सफल हो जाती है तो कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, यश ठाकुर, सुयश शर्मा, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
भारत की ये टीम काफी कमजोर नज़र आ रही है. दरअसल, इस टीम के पास अनुभव की कमी है ऐसे में अगर BCCI इस टीम को आयरलैंड दौरे पर भेजती है तो टीम इंडिया को इसका नुकसान भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें-अमेरिका टी20 लीग में छाया विराट कोहली का RCB वाला दोस्त, 5 विकेट लेकर मचाई सनसनी