IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मैच को जीतने के बाद जहां भारतीय टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादें से उतरेगी तो वहीं विंडीज की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

दूसरे टी20 मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को पूरी तरह से नतमस्तक कर दिया। जहां विंडीज के बड़े स्कोर के बाद भी भारत ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत से भारतीय टीम के हौंसलें बुलंद हैं।

Advertisment
Advertisment

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 2

लेकिन टी20 फॉर्मेट की स्पेशलिस्ट वेस्टइंडीज की टीम वापसी का माद्दा रखती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली एंड कंपनी किसी भी ढिल के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में तिरूवनंतपुरम टी20 मैच में भारत अपने पूरे मजबूत संयोजन के साथ मैदान में उतरेगी। तो आपको दिखाते हैं दूसरे मैच में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन…

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में धज्जियां उड़ा के रख दी। विराट कोहली ने पहले मैच में धमाकेदार पारी खेल दूसरे टी20 मैच में भी वेस्टइंडीज को खतरे का संदेश दे दिया है। ऐसे में कोहली पर नजरें रहेंगी।

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 3

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर पहले टी20 मैच में बड़ी उम्मीदें थी लेकिन इस मैच में रोहित का बल्ला कुछ खास नहीं कर सका। रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका बल्ला ज्यादा देर शांत नहीं रह सकता। ऐसे में हिटमैन के बल्ले से दूसरे मैच में बड़ा धमाका हो सकता है।

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 4

केएल राहुल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी घरेलू फॉर्म को जारी रखा। राहुल ने रोहित शर्मा के फ्लॉप रहने के बाद भी जिम्मेदारी दिखायी और शानदार पारी खेली। केएल राहुल से दूसरे मैच में भी इसी तरह की पारी की आस है।

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 5

श्रेयस अय्यर

भारत के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए पिछली कुछ टी20 सीरीज बहुत ही शानदार रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रेयस अय्यर को आखिर में मौका मिला लेकिन वो नाबाद नहीं लौट सके। अय्यर दूसरे मैच में मौका मिलने पर अच्छी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 6

ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगातार मौका दिया जा रहा है। ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी आगे मौका मिला, जहां उनके बाद नाबाद लौटने का मौका था लेकिन वो उससे चूक गए, फिर भी पंत ने छोटी पारी से प्रभावित किया।

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 7

शिवम दुबे

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के कारण मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को मौका दिया जा रहा है। शिवम दुबे ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ा था। तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उन्हें पूरा मौका नहीं मिल सका।

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 8

कुलदीप यादव

वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने भारत के लिए अंतिम टी-20 मुकाबले फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था। वहीं वनडे और टेस्ट में भी ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। इस मैच से उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 9

रवीन्द्र जडेजा

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच के साथ फिर से इस फॉर्मेट में वापसी हुई है। रवीन्द्र जडेजा पहले मैच में 1 विकेट लेने में सफल रहे लेकिन रनों पर अंकुश नहीं लगा सके। फिर भी रवीन्द्र जडेजा की काबिलियत से उन्हें टीम में जगह मिलना तय है।

रविन्द्र जडेजा

मोहम्मद शमी

दीपक चाहर की जगह भारतीय टीम में अनुभवी मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। शमी ने 2017 में भारत के लिए अंतिम टी-20 मुकाबला खेला था। पहले मैच में दीपक चाहर की जबरदस्त धुनाई के बाद शमी को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 10

 

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के साथ ही वापसी हुई है। भुवनेश्वर कुमार के लिए पहला टी20 मैच कुछ खास नहीं रहा लेकिन उनका दूसरे टी20 मैच में स्थान को लेकर कोई खतरा नहीं है।

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 11

युजवेन्द्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल की तूती बोल रही है। युजवेन्द्र चहल का वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी अच्छा प्रदर्शन रहा। चहल पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी करके दूसरे मैच में भी विंडीज के बल्लेबाजों के लिए भी खतरा बनने को तैयार हैं।

IND vs WI, दूसरा टी-20: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, बड़े बदलाव संभव 12