कल भारत और साउथ अफ्रीका के बिचं बंगलौर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा, इस मैच को जितने के लिए दोनों टीम अपना पूरा दम लगायेंगे, लेकिन मैच से पहले वारिश की भूमिका अहम साबित हो सकती है, अभी कुछ देर पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में जब भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली से टीम में बदलाव के बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा: “पहले मैच में हमने पूरा मैच नहीं खेला, अगर खेला होता तो टीम में बदलाव की कोई जरूरत नहीं होती, लेकिन हम टीम में बदलाव करेंगे.”

कोहली के इस बात पर ध्यान दे, तो टीम में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है, लेकिन पहले टेस्ट के दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को एक और मौका मिल सकता है. वहीं भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह से कोहली, पुजारा और अंजिक्य रहाने पर निर्भर करेगा, तो अब तक धोनी के बाद विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करने वाले रिद्धिमान साहा की भी भूमिका अहम हो सकती है. वो 6 वें स्थान पर भारत के लिए बल्लेबाजी करेंगे, तो पिछले मैच के हीरो और मैन ऑफ़ द मैच रहे रविन्द्र जड़ेजा 7 वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आयेंगे, तो अश्विन उनके बाद 8 वें स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे.

Advertisment
Advertisment

पहले मैच में विकेट चटकाने में नाकामयाब रहे अमित मिश्रा की दुसरे टीम से छुट्टी हो सकती है, क्यूंकि बंगलौर में लगातार वारिश हो रही है, ऐसे में अमित मिश्रा की जगह एक और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी हो सकती है. जबकि उमेश यादव और वरुण आरोन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है.

सम्भावित भारतीय एकादश:

1.मुरली विजय  2. शिखर धवन  3. चेतेश्वर पुजारा  4. अजिंक्य रहाने  5. विराट कोहली  6. रिद्धिमान साहा  7. रविन्द्र जड़ेजा  8. रविचन्द्र अश्विन  9. इशांत शर्मा  10. उमेश यादव  11. वरुण आरोन