आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने जाएगी. WTC के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट सीरीज के लिए जाएगी और इस दौर की सबसे खास बात ये है कि इस दौरान टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
सुत्रों की माने तो वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले 2 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा और उनकी जगह रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
आईपीएल के इन धुरंधरो को मिलेगा मौका
सुत्रों की माने तो आईपीएल 2023 के कई खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, मुकेश कुमार और रिंकू सिंह को टीम में जगह दिया जा सकता है क्योंकि आगामी एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. बताते चलें कि जुलाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरा करेगी और इस दौरान 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट सीरीज खेलेगी. हालांकि, अभी BCCI ने आधिकारिक तौर पर तारीखो का ऐलान नहीं किया है.
अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान
वेस्टइंडीज दौर पर अजिंक्य रहाणे को कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है. अजिंक्य रहाणे ने काफी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की है और आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उनको टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए भारत की संभावति 15 सदस्यीय स्क्वाड
WTC फाइनल के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है-
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, केएस भरत, ईशान किशन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें-WTC फाइनल की प्राइज मनी का हुआ ऐलान, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों होगी मालामाल, पाकिस्तान को मिलेगी फूटी कौड़ी
Comments are closed.