जूनियर टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा: राहुल द्रविड़ 1

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, न्यूज़ीलैंड में हालात ऑस्ट्रेलिया जैसे नहीं होंगे लेकिन जूनियर टीम में शामिल सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इससे फायदा होगा.

जूनियर टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा: राहुल द्रविड़ 2

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कम वक्त के चलते टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे,मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, पार्थिव पटेल और हनुमा विहारी को इंडिया ए के न्यूज़ीलैंड दौरे पर भेजा है. जहां पर ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी मुल्क में खेलेंगे और भारतीय दिग्गज के अंडर अपने खेल में सुधार भी करेंगे. इस दौरे पर रोहित शर्मा भी थे. लेकिन इस खिलाड़ी को अब आराम दिया गया है.

जूनियर टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा: राहुल द्रविड़ 3

आपको बता दें कि टीम इंडिया के ये सभी छह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में 6 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इसके बाद सीनियर टीम से जुड़ जाएंगे.

द्रविड़ ने बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा

‘मेरी नज़र में ये कुछ खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा मौका है, जिन्हें टीम प्रबंधन ने इंडिया ए दौरे पर शामिल करने का आग्रह किया है.’

हालांकि द्रविड़ ने ये भी साफ कर दिया कि न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हालात बिल्कुल अलग होंगे. उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

‘ऑस्ट्रेलिया में हालात भले ही सामान नहीं होंगे लेकिन इसके बाद भी इन खिलाड़ियों को मैच के अनुभव से फायदा होगा. ए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया में मैच से पहले ये काफी अच्छा मौका है. खासकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए.’

जूनियर टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा: राहुल द्रविड़ 4

जितना क्रिकेट खेला जा रहा है उसकी वजह से खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए ज्यादा मौके नहीं मिलते

 ‘हम आजकल देख रहे हैं कि जितना क्रिकेट खेला जा रहा है उसकी वजह से खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए ज्यादा मौके नहीं मिलते और प्रेक्टिस मैच भी कम होते हैं.’

इसके साथ ही द्रविड़ ने कहा कि इससे जूनियर टीम के खिलाड़ियों को भी फायदा होगा और वो सीनियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर नई चीज़ें सीखेंगे. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के दौरे के दौरान उनका ध्यान लाल गेंद के क्रिकेट पर रहेगा.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.