भारतीय टीम से बाहर हुए अश्विन ने किया इस विदेशी टीम से खेलने का फैसला, कल खेलेंगे अपना डेब्यू मैच 1
NOTTINGHAM, ENGLAND - AUGUST 29: Ravichandran Ashwin of India walks out for net practice at Trent Bridge on August 29, 2014 in Nottingham, England. (Photo by Laurence Griffiths/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ  स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन का भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ा योगदान रहा है। आर  अश्विन इस समय भारतीय टेस्ट टीम के लिए महत्पूर्ण गेंदबाज हैं। आर अश्विन को श्रीलंंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया, जिसके बाद रविचन्द्रन अश्विन इस  समय पहली बार इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड में मौजुद हैं।

भारतीय टीम से बाहर हुए अश्विन ने किया इस विदेशी टीम से खेलने का फैसला, कल खेलेंगे अपना डेब्यू मैच 2

Advertisment
Advertisment

रविचन्द्रन अश्विन करेंगे काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू

रविचन्द्रन अश्विन इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के लिए पहली बार अपना आगाज करने  जा रहे हैं। रविचन्द्रन अश्विन  को इंग्लिश  काउंटी क्रिकेट में वॉर्सेस्टरशायर की टीम  में चुना गया है । ऐसे में आर अश्विन पहली बार काउंटी क्रिकेट में आपना डेब्यू करने  जा रहे हैं।

अश्विन वॉर्सेस्टरशायर की ओर से सोमवार को ग्लूस्टरशायर की टीम के खिलाफ खेलेंगे। रविचन्द्रन अश्विन के इस टीम  के साथ खेलने के  साथ ही वॉर्सेस्टरशायर के लिए इसस सीजन में तीसरे इंटरनेशनल स्पिन गेंदबाज बनाए जाएंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन और न्यूजीलैंड के  मिचेल  सेंटनर वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेल चुके हैं।

भारतीय टीम से बाहर हुए अश्विन ने किया इस विदेशी टीम से खेलने का फैसला, कल खेलेंगे अपना डेब्यू मैच 3

Advertisment
Advertisment

हम भाग्यशाली हैं कि अश्विन हमारी टीम का हिस्सा बनें

रविचन्द्रन अश्विन के वार्सेस्टरशायर की टीम के साथ जुड़ने को लेकर इस टीम के डायरेक्टर स्टीव रोड्स ने बड़ी खुशी जतायी है। अश्विन को लेकर स्टीव रोड्स ने माना कि रविचन्द्रन अश्विन भारत के एक हाई क्लास खिलाड़ी हैं, जिससे कि आशा है कि हम उनके  कंधो पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं देंगे।

स्टीव रोड्स ने कहा कि “वो  वास्तव में एक शानदार इंटरनेशनल गेंदबाज हैं। हम भाग्यशाली हैं कि वो हमारी टीम का हिस्सा बने। और मुझे विश्वास है  कि लोग इनके कंधो पर ज्यादा दबाव  नहीं डालेंगे, वो भी केवल इंसान ही हैं।” 

भारतीय टीम से बाहर हुए अश्विन ने किया इस विदेशी टीम से खेलने का फैसला, कल खेलेंगे अपना डेब्यू मैच 4

अश्विन  के टीम  में आने से होगा हमें बड़ा फायदा

इसके साथ ही वॉर्सेस्टरशायर के टीम  डायरेक्टर स्टीव रोड्स ने आगे अपनी बात  को जारी रखते हुए  कहा कि, ” हालाँकि वो एक शानदार ऑलराउंडर  खिलाड़ी हैं। जिसके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के दौरान शतक  लगाने का कारनामा है और हम बहुत ही खुश  हैं, कि हमनें उसे अपनी टीम में बुलाया, तो उन्होनें हमारी टीम को चुना। हम बहुत ही खुश हैं कि उनके कौशल से हमें अंतिम चार मैचों में बड़ा फायदा पहुंचेगा जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपपूर्ण मैच होने जा रहे हैं।”

भारतीय टीम से बाहर हुए अश्विन ने किया इस विदेशी टीम से खेलने का फैसला, कल खेलेंगे अपना डेब्यू मैच 5