SAvIND: जोहान्सबर्ग टेस्ट से पहले हरभजन सिंह ने दिया विराट एंड कंपनी को जीत का सबसे बड़ा मंत्र, क्या अब जीत पायेगी टीम इंडिया 1
LONDON, ENGLAND - JULY 21: India celebrate winning the 2nd Investec Test match between England and India at Lord's Cricket Ground on July 21, 2014 in London, United Kingdom. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के मिशन पर है,जहां पर मेजबान टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को जोहांसबर्ग के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि इसके पहले हो चुके सीरीज के दोनों टेस्ट मैचौं में मेहमान टीम इण्डिया को मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब सीरीज को पहले ही गँवा चुकी टीम इण्डिया आखिरी टेस्ट मैच को जीत हासिल कर महज सम्मान ही बचाना चाहेगी।

भज्जी ने दिया टीम इण्डिया को यह टिप्स

Advertisment
Advertisment

SAvIND: जोहान्सबर्ग टेस्ट से पहले हरभजन सिंह ने दिया विराट एंड कंपनी को जीत का सबसे बड़ा मंत्र, क्या अब जीत पायेगी टीम इंडिया 2

इसी बीच टीम इण्डिया के टर्नबनेटर हरभजन सिंह ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि,’ निश्चित तौर पर हमारी टीम एक बार फिर वापसी कर सकती है। हर एक गेम नया होता है और आप पिछले मैचों के रिजल्ट बदल नहीं सकते हैं। पर आप आने वाले कल के परिणाम को जरूर बदल सकते हैं।’

आपको बता दें, भारतीय  टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले ही साउथ अफ्रीका के हाथों 2-0 से गँवा चुकी है।ऐसे में आखिरी टेस्ट मैच मात्र भारतीय टीम के सम्मान बचाने के लिए उतरना पड़ेगा।

 

Advertisment
Advertisment

मुश्ताक टूर्नाेमेंट पर कहीं यह बात

SAvIND: जोहान्सबर्ग टेस्ट से पहले हरभजन सिंह ने दिया विराट एंड कंपनी को जीत का सबसे बड़ा मंत्र, क्या अब जीत पायेगी टीम इंडिया 3

वहीं मुश्ताक अली टूर्नामेंट को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि, हमारी तैयारी काफी अच्छी है,हम एक अच्छी लय में हैं। हम जानते हैं कि प्रतियोगिता में कैसे अपने प्रदर्शन कौ बनाये रखना है। हमें यह पूरी उम्मीद है कि हम नाॅकआउट करेगे।

भज्जी युवी जैसे स्टार खेल रहे मुश्ताक अली टूर्नामेंट को 

SAvIND: जोहान्सबर्ग टेस्ट से पहले हरभजन सिंह ने दिया विराट एंड कंपनी को जीत का सबसे बड़ा मंत्र, क्या अब जीत पायेगी टीम इंडिया 4

शनिवार को पंजाब की टीम ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया था,जिसमें अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत के स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी शामिल थे।

जाधवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस ग्राउंड के विकेट के बारे में हरभजन सिंह ने प्रतिकिया देते हुए कहा कि, यह पिच काफी हरा दिख रहा है और मैने पिच क्यूरेटर से पहले ही बात कर ली है कि पिच के स्वाभाविक प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए,ताकि टाॅस जीतने वाली टीम को कोई अतिरिक्त फायदा न मिले।