भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गयी थी जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से शानदार जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून को ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. बहरहाल बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना कर भारतीय टीम नें इतिहास रचा है लेकिन इस बार टीम का पूरा ध्यान खिताबी जीत को अपने नाम करने पर होगा. ऐसे में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल है की कौन टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा. आइये नज़र डालते है WTC फाइनल में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर प्लेइंग 11 में नजर आयेंगे.
केएल राहुल होंगे भारत के विकेटकीपर
भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गयी है. 7 जून को लन्दन के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने वाली है. पिछले फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ खिताबी जीत का सपना टूट गया था. ऐसे में अब दोबारा एक बार फिर से फाइनल में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सवाल यह भी है कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ी की भूमिका में कौन नज़र आने वाले है.
इस जिम्मेदारी के साथ केएल राहुल प्लेइंग 11 में एक आदर्श विकल्प नज़र आते है. राहुल ने हाल ही में शानदार तरीके से भारत के लिए मुकाबला जीता है. हाल ही में वनडे फॉर्मेट में राहुल ने मिडिल आर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है और उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है. टेस्ट में इंग्लैंड की धरती पर राहुल 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. उनका एवरेज भी 34 से ज्यादा है ऐसे में भारत के लिए राहुल बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते है.
पंत का विकल्प बने केएल राहुल
टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार कई सालों तक विकेटकीपर की भूमिका निभाई है. उनके संन्यास लेने के बाद टीम में कई विकेटकीपरों को शामिल किया है लेकिन ऋषभ पंत के सिवा कोई भी बल्लेबाज़ कोई भी ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ सका. पंत ने पिछले कई महीनों में टीम इंडिया के लिए शानदार भूमिका निभाई है. उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से अहम मुकाबलों में जीत दिलवाई है लेकिन अब उनके चोटिल होने के बाद टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल एक अच्छा विकल्प साबित हो रहे है.
आंकड़ों की माने तो टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने 47 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले है. उनका अधिकतम 199 का रहा है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल 11 मुकाबलों में 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़ चुके है. ऐसे में फाइनल में राहुल टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ के अलावा मिडिल आर्डर में भी असरदार साबित हो सकते है.