भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में होने वाली सीरीज को लेकर अभी भी अटकले बनी हुई है| लेकिन इन दोनों देशों के बीच सीरीज को लेकर जो समझौते हुए थे उस समझौते की फोटो कॉपी मीडिया के हाथों लग गयी है|

दिसंबर में भारत-पाक सीरीज होकर रहेगी, मीडिया के हाथ लगी समझौते की कॉपी 1

Advertisment
Advertisment

इस समझौते पर इन देशों के हस्ताक्षर भी हैं| और इस समझौते के मुताबिक़ भारत को पाकिस्तान के साथ दिसंबर में सीरीज खेलना ही पड़ेगा| इस समझौते में साफ़ है कि भारत ने आईसीसी में पाकिस्तान का समर्थन पाने के लिए निर्धारित संख्या में मैच खेलने का हामी भरा था| इस समझौते से पता चलता है कि किस तरह से बीसीसीआई ने आईसीसी में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए पीसीबी को धमकी दी थी|

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के पास अब इस सीरीज को खेलने के अलावा और कोई चारा नहीं है| क्योंकि शशांक मनोहर बीसीसीआई अध्यक्ष होने के साथ-साथ आईसीसी चेयरमैन भी हैं| और यह समझौता आईसीसी के FTP का भी पार्ट है|

दिसंबर में भारत-पाक सीरीज होकर रहेगी, मीडिया के हाथ लगी समझौते की कॉपी 2

Advertisment
Advertisment

इस खुलासे से यह भी साफ होता है कि किस तरह आईसीसी के सदस्य देशों के अस्वीकार के बावजूद बीसीसीआई ने आईसीसी में अपना एकाधिकार जमाया था| इस खुलासे के बाद इस बात पर मुहर लगती दिख रही है कि बीसीसीआई को पाकिस्तान से न्यूट्रल वेन्यू पर क्रिकेट खेलना ही पड़ेगा|  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...