INDvBAN, U-19 final : भारत तथा बांग्लादेश का फाइनल देख रही है भारतीय सीनियर टीम 1

गत विजेता भारत आईसीसी अंडर19 वर्ल्‍डकप के अपने पांचवें ख‍िताब से महज एक कदम दूर है. दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में प्र‍ियम गर्ग की भारतीय अंडर 19 टीम टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला कर रही है. यह मुकाबल कितना महत्वपूर्ण है इस बात का नदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय सीनियर टीम न्यूजीलैंड से इस मुकाबले का सीधा प्रसारण देख रही है.

भारतीय सीनियर टीम भी उठा रही है मैच का लुफ्त

INDvBAN, U-19 final : भारत तथा बांग्लादेश का फाइनल देख रही है भारतीय सीनियर टीम 2

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि भारतीय सीनियर टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. और वहीं से भारतीय टीम इस मैच का लुफ्त उठा रही है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर एक फोटो साझा की जिसमें भारतीय टीम इस फाईनल मुकाबले को देखते हुए देखी जा सकती है. यही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि साष्ट्री भी इस मैच को बड़ी ही पैनी नजर से देख रहे हैं. और खिलाडियों के प्रदर्शन को साझा भी कर रहे हैं.

बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकती भारतीय टीम

INDvBAN, U-19 final : भारत तथा बांग्लादेश का फाइनल देख रही है भारतीय सीनियर टीम 3

बांग्‍लादेश टीम के कप्‍तान अकबर अली ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया है. भारतीय टीम  ने अब तक अपने सभी मैचों में जैसा खेल दिखाया है उस ल‍िहाज से उसे ख‍िताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. साथ में यह बात भी ध्‍यान में रखनी होगी क‍ि फाइनल में उसका सामना जिस टीम से है वो उलटफेर करने में माहिर है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार अंडर19 वर्ल्‍डकप के फाइनल में जगह बनाई है, इसलिए भारत इस टीम को हल्के में नहीं ले सकता.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

INDvBAN, U-19 final : भारत तथा बांग्लादेश का फाइनल देख रही है भारतीय सीनियर टीम 4

बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में यह उनका चौथा अर्धशतक है. उन्होंने 89 गेंदों में एक रन के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. यशस्वी जायसवाल 88 रनों की एक शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. जायसवाल ने 121 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 88 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही वह मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस 88 रन के साथ ही उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 400 रन बना लिए हैं.

बांग्लादेश की पकड़ मजबूत

INDvBAN, U-19 final : भारत तथा बांग्लादेश का फाइनल देख रही है भारतीय सीनियर टीम 5

इस फाईनल मुकाबले में टीम इंडिया की बेहद ही खराब शुरुआत हुयी. बांग्लादेश लगातार भारतीय टीम पर हावी रही है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना के रूप में पहला विकेट जल्द ही गिर गया. वह केवल दो रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक दास ने उन्हें महमूदुल हसन जॉय के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. इसके बाद तो विकटों का पतझड़ ही लग गया.

एक के बाद एक विकेट से टूटी भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कमर

इसके बाद 28.6 ओवर् में भारत को तिलक वर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा. वह 38 रन बनाकर आउट हो गए. तंजीम हसन ने उन्हें शोरीफुल इस्लाम के हाथों कैच आउट कराकर वर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. तिलक वर्मा के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई. तिलक के बाद कप्तान प्रियम गर्ग के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. गर्ग केवल सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रकीबुल हसन ने भारतीय कप्तान को चलता किया.