INDvENG : STATS : मैच में बने 16 रिकॉर्ड्स, भारत ने जीत से बना डाले कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड 1

भारतीय टीम ने पुणे में खेले गए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 48.2 ओवर में 329 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम के इस लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन का स्कोर ही बना पाई. भारत ने यह सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली है.

इस मैच के दौरान कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने हैं. हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन्ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.

Advertisment
Advertisment

आइए डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर :

INDvENG : STATS : मैच में बने 16 रिकॉर्ड्स, भारत ने जीत से बना डाले कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड 2

1. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की यह 55वीं वनडे जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 102 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमे भारत ने 54 और इंग्लैंड ने 43 मैच जीते थे.

2. पुणे क्रिकेट स्टेडियम में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह तीसरी जीत थी. इससे पहले इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैच खेले गए थे. 2 मुकाबले भारत ने और 1 मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था.

3. विराट कोहली की कप्तानी में भारत को पिछले 2 सीरीज में हार मिली थी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने आज वनडे सीरीज हारने का यह सिलसिला तोड़ दिया है.

Advertisment
Advertisment

INDvENG : STATS : मैच में बने 16 रिकॉर्ड्स, भारत ने जीत से बना डाले कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड 3

4. शिखर धवन ने आज 56 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 32वां अर्धशतक था.

5. हार्दिक पांड्या ने आज 44 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 7वां अर्धशतक था.

6. ऋषभ पंत ने आज 62 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक था.

7. भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में एक विकेट लेने वाले सात गेंदबाज

न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1975/76
इंग्लैंड, पुणे, 2020/21

INDvENG : STATS : मैच में बने 16 रिकॉर्ड्स, भारत ने जीत से बना डाले कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड 4

8. ऑल-आउट होने के बावजूद एक वनडे पारी में सर्वधिक स्कोर :

329 भारत बनाम इंग्लैंड, पुणे, आज
302 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, साउथम्पटन 201529
296 भारत बनाम साउथ अफ्रीका नागपुर, 2011

9. अंतिम 6 एकदिवसीय मैचों में भारत:

329 बनाम इंग्लैंड
336/6 बनाम इंग्लैंड
317/5 बनाम इंग्लैंड
302/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया
338/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया
308/8 बनाम ऑस्ट्रेलिया

यह वनडे इतिहास में पहली बार है जब भारत ने लगातार 6 एकदिवसीय मैचों में 300+ का स्कोर बनाया है.

10. इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलन ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक बनाया.

11. सैम कुरेन ने भी आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक बनाया.

INDvENG : STATS : मैच में बने 16 रिकॉर्ड्स, भारत ने जीत से बना डाले कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड 5

12. इस सीरीज में कोहली बनाम टॉस

4 टेस्ट: टॉस 1 जीता
5 टी20I: टॉस 1 जीता
3 वनडे: टॉस 0 जीता

13. इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार:

2-0-15-0
4-0-28-1
4-0-27-0
4-1-30-1
4-0-15-2
9-0-30-2
10-0-63-1
10-0-42-3

14. भारत में इंग्लैंड के पिछले दो दौरे

2016/17
टेस्ट: 0-4 से हार गए
वनडे: 1-2 से हार
टी20I: 1-2 से हार गए

2020/21
टेस्ट: 1-3 से हार गए
वनडे: 1-2 से हार
टी-20I: 2-3 से हार गए

15. बिना किसी खिलाड़ी का शतक बने वनडे में अधिकांश रन
656 SA (326) v Aus (330) – पोर्ट एलिजाबेथ 2002
651 Ind (329) v Eng (322) – पुणे 2021
649 Ind (329) v Eng (320) – ब्रिस्टल 2007
648 Eng (351) v Pak (297) – लीड्स 2019

16. 8 या उससे नीचे (ODI) में उच्चतम व्यक्तिगत बल्लेबाजी स्कोर :
95 * सैम कुरेन बनाम भारत पुणे, 2021
95 * क्रिस वोक्स बनाम श्रीलंका, नॉटिंघम 2016
92 * आंद्रे रसेल बनाम भारत, नॉर्थ साउंड 2011
92 नाथन कूल्टर-नाइल v WI, नॉटिंघम 2019
86 * रवि रामपॉल बनाम इंडस्ट्रीज़, विजाग 2011

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul