INDvNZ:पहले वनडे मैच के दौरान हुआ एक हैरान करने वाली घटना, जाधव ने किया कुछ ऐसा परेशान हुये कोहली 1

भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच मुम्बई के वानखेडे़ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम ने मेजबान टीम इण्डिया को 6 विकेट से मात दे दी और 1-0 से सीरीज में बढ़त बना लिया।

जब जाधव ने बैट से नहीं,बल्कि मारा चेस्ट से चौका

Advertisment
Advertisment

INDvNZ:पहले वनडे मैच के दौरान हुआ एक हैरान करने वाली घटना, जाधव ने किया कुछ ऐसा परेशान हुये कोहली 2

मैच के दौरान उस वक्त एक अजीबोगरीब वाक्या घटा, जब भारतीय टीम के खिलाड़ी केदार जाधव बल्लेबाजी के क्रीज पर मौजूद थे।

INDvNZ:पहले वनडे मैच के दौरान हुआ एक हैरान करने वाली घटना, जाधव ने किया कुछ ऐसा परेशान हुये कोहली 3

दरअसल कुछ हुया यूं कि 11 ओवर की आखिरी गेंद पर जब किवी गेंदबाज एडम मिल्ने ने गेंद क्रीज पर मौजूद केदार जाधव को डाली। जाधव ने इस गेंद को छोड़ने का मन बनाते हुए पीछे की ओर झुक गये। हालांकि दुर्भाग्यवश गेंद उनके अनुरूप से ज्यादा स्विंग होते हुए उनके सीने को टच कर स्लिप की ओर चली गयी.

Advertisment
Advertisment

INDvNZ:पहले वनडे मैच के दौरान हुआ एक हैरान करने वाली घटना, जाधव ने किया कुछ ऐसा परेशान हुये कोहली 4

चेस्ट पर तेज गति से जाधव को लगी इस गेंद पर मैदान पर खड़े बाकी खिलाड़ी सहित दर्शक दीर्घा में बैठ क्रिकेट प्रशंसक हक्के-बक्के रह गये। हांलाकि यह बात अच्छी रही कि करीब 140 के स्पीड से आती हुयी गेंद को सीने पर लगने के बावजूद उन्होंने कोई हानि नहीं हुयी।

ट्रेट के जबरदस्त डाइव भी नहीं रोक सका बांउड्री

INDvNZ:पहले वनडे मैच के दौरान हुआ एक हैरान करने वाली घटना, जाधव ने किया कुछ ऐसा परेशान हुये कोहली 5

INDvNZ:पहले वनडे मैच के दौरान हुआ एक हैरान करने वाली घटना, जाधव ने किया कुछ ऐसा परेशान हुये कोहली 6

केदार जाधव के चेस्ट से लगने के बाद गेंद स्लिप की ओर होते हुए थर्ड मैन की तरफ चली गयी। उस वक्त किसी भी किवी प्लेयर के स्लिप पर नहीं मौजूद होने की वजह से गेंद जब बाउंड्री के पास पहुंच गयी थी, तब अचानक से डाइव लगाते हुए ट्रेट बोल्ट ने गेंद को चार रनों से जाने के लिए कोशिश की, हालांकि वे नहीं रोक सके और टीम इण्डिया को लेग बाॅय के रूप में चार रन मिल गए।

कोहली के रणबांकुरे हुए घर में ही पस्त

INDvNZ:पहले वनडे मैच के दौरान हुआ एक हैरान करने वाली घटना, जाधव ने किया कुछ ऐसा परेशान हुये कोहली 7

भारतीय कप्तान विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम इण्डिया ने न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टीम के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसमें कोहली ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 96.8 के औसत से 121 रन बनाये।

मिले इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान किवी टीम ने बेहद सधी हुयी शुरूआत की और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 48 रनों का स्कोर टीम के लिए जोड़ा।

INDvNZ:पहले वनडे मैच के दौरान हुआ एक हैरान करने वाली घटना, जाधव ने किया कुछ ऐसा परेशान हुये कोहली 8

न्यूजीलैण्ड टीम की तरफ से बल्लेबाज टाॅम लाथम ने भारतीय मैदान पर जबरदस्त खेल का प्रदर्शऩ दिखाया और 102 गेंदों का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए 103 रन जोड़े और भारतीय टीम के खिलाफ अपनी टीम को जीत के मुहाने पर पहुचांकर सीरीज में पहली जीत दिला दी। इसके साथ ही किवी टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली।