INDvsAFG : अश्विन और जडेजा की फिरकी में फंसी अफगानिस्तान, 262 रन और 1 पारी से करना पड़ा हार का सामना 1

टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. टेस्ट की नंबर एक टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट में आगाज करने उतरी अफगानिस्तान के लिए भारत के सामने टिक पाना नामुमकिन सा नज़र आया. भारत के पहली पारी में 474 रन के जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान टीम पहली पारी में एक सेशन खेले बगैर ही ऑल आउट हो गयी.

अफगानिस्तान की पूरी टीम 27.2 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गयी. अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नही सका. पहली पारी में 365 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने अफगानिस्तान को फॉलोऑन देकर दोबारा बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है.

Advertisment
Advertisment

दोबारा बल्लेबाजी के लिए आयी अफगानिस्तान की टीम कुछ खास नही सकी और पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी धराशायी हो गयी. अपनी दूसरी पारी में अफगानिस्तान टीम 103 रन ही बना सकी.

दूसरी पारी में भी बल्लेबाज एक बाद एक चलते बने

INDvsAFG : अश्विन और जडेजा की फिरकी में फंसी अफगानिस्तान, 262 रन और 1 पारी से करना पड़ा हार का सामना 2

पहली पारी में महज 109 रन बनाने वाली अफगानिस्तान टीम जब दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने आयी, तो उसकी हालत पहले के जैसी ही ख़राब दिखी.

Advertisment
Advertisment

पहली पारी में 14 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद दूसरी पारी में 13 रन ही बना पाए और उमेश यादव का शिकार बने. कप्तान असगर ने 25 रनों की पारी खेली. असगर को जडेजा ने धवन के हांथो कैच कराया.

राशिद खान 12 बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए. जबकि पहली पारी में संघर्ष करने वाले मोहम्मद नबी इस बार खाता भी नही खोल सके और उमेश यादव की गेंद पर पगावाधा आउट हो गए.

इसके अलावा जावेद अहमदी ने 3, रहमत शाह ने 4, अफसर ने 1, यामीन अहमदजई, ने 1, मुजीब उर रहमान ने 3   रन बनाए. इस दौरान हश्मतुल्लाह ने विकेट पर रुकने का साहस दिखाया और वह 36 रन बनाकर नाबाद रहे.

उमेश यादव और जडेजा की घातक गेंदबाजी 

INDvsAFG : अश्विन और जडेजा की फिरकी में फंसी अफगानिस्तान, 262 रन और 1 पारी से करना पड़ा हार का सामना 3

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी की. उमेश ने मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी और मोहम्मद नवी को अपना शिकार बनाया. वहीं रविन्द्र जडेजा ने चार विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की. जडेजा ने कप्तान असगर और अफसर, राशिद खान व मुजीब उर रहमान को पवेलियन भेजा.

इशांत शर्मा ने रहमत शाह और यामीन के विकेट अपने नाम किए. जबकि पहली पारी में चार विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को दूसरी पारी में एक विकेट मिला.

भारत की शानदार बल्लेबाजी

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए यह स्कोर एक पहाड़ की तरह साबित हुआ.

भारत की ओर शिखर धवन और मुरली विजय ने शतकीय पारी खेली. जबकि हार्दिक पण्ड्या और केएल राहुल ने अर्द्धशतक लगाए.