REPORTS: 6:30 पर होगा मैदान और मौसम का परीक्षण, रद्द हो सकता है मुकाबला 1

भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला टी 20 मुकाबला धुंध के साए में है। खराब मौसम के बाद भी बीसीसीआई ने मैच खेले जाने की बात कही। लेकिन मौसम में स्मॉग के चलते विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि नजदीक की वस्तुएं भी नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में मैच को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है और एनआई के अनुसार मैच खेले जाने का फाइनल डिसीजन शाम 6.30 बजे आएगा।

6.30 होगा मैच को लेकर लिया जाएगा फैसला

प्रदूषण की स्थिति में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया, बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में कब्जा जमाने के लिए तैयार है। खराब मौसम के कारण मैच को लेकर चिंताओं के बावजूद बीसीसीआई ने मैच को आगे बढ़ा दिया और अब भी यह फैसला बरकरार है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि टॉस के लिए निर्धारित समय – शाम 6.30 बजे के बाद अंपायरों के साथ सहमति के बाद ही अंतिम फैसला मैच रेफरी द्वारा लिया जा सकता है। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा- “सुबह की विजिबिलिटी काफी खराब थी। लेकिन अब स्थितियों में सुधार हुआ है और उम्मीद है कि शाम बेहतर होगी। हालांकि हम अपनी तैयारियां कर रहे हैं।

यह हैं प्रदूषण के आंकड़े

REPORTS: 6:30 पर होगा मैदान और मौसम का परीक्षण, रद्द हो सकता है मुकाबला 2

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में धुंध के बादल छाए हुए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे AQI ने 473 हिट रहा। अधिकांश स्टेशनों में हवा की गुणवत्ता गंभीर ’श्रेणी में थी।

ITO में जो अरुण जेटली स्टेडियम से मुश्किल से एक किलोमीटर दूर है – AQI का स्तर 488 था, जबकि आनंद विहार और RK पुरम में वे 483 और 457 थे। अब ऐसे में मैच होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

इस प्रकार हैं भारत-बांग्लादेश की टी 20 टीमें

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश : महमूदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, अबू हैदर, अफिफ हुसैन, मोसाद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफत सनी जूनियर, अल अमीन हुसैन, मोहम्मद नईम, मुस्ताफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, तैजुल इस्लाम।