INDvsENG : टी20 सीरीज़ में चोटिल नटराजन की जगह ले सकते हैं ये 3 गेंदबाज़ 1

भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज़ का पहला मुक़ाबला 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले  खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम मेहमान इंग्लिश टीम को 3-1 के अंतर से हरा चुकी है. इसके बाद अब दोनों टीमों की निगाह टी20 सीरीज़ पर होगा.

लेकिन टी20 सीरीज़ से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका ये लगा है कि चोट की वजह से हाल ही में डेब्यू करने वाले तमिलनाडु के 29 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटटराजन (T Natarajan) की गैरमौजूदगी. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 3 ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में जो भारत और इंंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज़ में नटराजन की जगह ले सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

इशान पॉरेल

INDvsENG

बंगाल के हुगली से तअल्लुक रखने वालेे 22 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ इशान पॉरेल (Ishan Porel) ने बंगाल के लिए अपने घरेलू टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत 24 फ़रवरी 2019 को हरियाणा के खिलाफ़ की थी. तब से अब इशान कुल 19 घरेलू टी20 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 15.82 के बेहतर गेंदबाज़ी औसत से 29 विकेट चटकाए हैं.

हाल ही में जनवरी में खेली गई सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने काफ़ी बेहतर गेंदबाज़ी की थी. इंग्लैंड के खिलाफ़ होने वाली टी20 सीरीज़ में टी नटराजन के विकल्प के तौर पर इशान पॉरेल भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं.

कार्तिक त्यागी

INDvsENG : टी20 सीरीज़ में चोटिल नटराजन की जगह ले सकते हैं ये 3 गेंदबाज़ 2

Advertisment
Advertisment

हापुड़, उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने अपने घरेलू टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत पिछले साल दुबई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीज़न से ही की थी. अभी तक कार्तिक 10 घरेलू टी20 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में इस नौजवान गेंदबाज़ ने 9  विकेट चटकाए हैं.

इसके अलावा त्यागी ने लिस्ट-ए और फ़र्स्ट-क्लास क्रिकेट में भी काफ़ी हद तक बेहतर गेंदबाज़ी की है. टी नटराजन की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड (England) के खिलाफ़ होने वाली टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी के  बारे में  ज़रूर सोचेगा.

लुकमान मेरीवाला

INDvsENG : टी20 सीरीज़ में चोटिल नटराजन की जगह ले सकते हैं ये 3 गेंदबाज़ 3

बड़ौदा के लिए 2013 में घरेलू टी क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले 29 वर्षीय सीनियर तेज़ गेंदबाज़ लुकमान मेरीवाला (Lukman Meriwala) का घरेलू क्रिकेट में अनुभव इशान और कार्तिक की तुलना में ज़्यादा है. अपने 7 साल से ज़्यादा के घरेलू क्रिकेट करियर में मेरीवाला 44 घरेलू टी20 मैच खेल चुके हैं.

इन मैचों में बाएं हाथ से तेज़ गेंदबाज़ी करने वाले लुकमान ने 14.54 के शानदार गेंदबाज़ी औसत और 12.9 के उम्दा स्ट्राइक रेट से कुल 72 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार एक मैच में 5 विकेट भी लिए हैं. भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ़ अगर टी नटराजन के विकल्प के तौर पर अगर कोई तेज़ गेंदबाज़ इस जगह के साथ न्याय करता हुआ नज़र आ रहा है तो वो लुकमान मेरीवाला ही है.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...